
बदायूं: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी, कि बदायूं जिले में भी एक वैसी ही सनसनीखेज घटना हनीमून के ख्वाब में डूबे पति के पैरों तले ज़मीन खिसका गई। एक शख्स, जो पत्नी संग नैनीताल घूमने की तैयारी कर रहा था, अचानक एक चौंकाने वाली खबर से हिल गया। मायके गई पत्नी अपने पुराने प्रेमी के साथ फिल्मी अंदाज़ में फरार हो गई और अब उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों परिवारों के बीच गंभीर बातचीत के बाद समझौता हुआ और शादी में दिया गया सारा लेन-देन वापस कर दिया गया। पति ने राहत की सांस ली, पत्नी प्रेमी संग रवाना हो गई। माथे से पसीना पोंछते सुनील ने चैन की सांस लेते हुए कहा, राजा रघुवंशी बनने से बच गया!
बता दें कि युवक सुनील, निवासी मौसमपुर इस्लामनगर की शादी बीते 17 मई को बिसौली कोतवाली क्षेत्र की खुशबू नामक युवती से हुई थी। शादी बड़ी धूमधाम से हुई और 18 मई को दुल्हन को विदा कराकर सुनील अपने घर ले आया। दुल्हन ने ससुराल में ठीक-ठाक 9 दिन गुजारे, लेकिन जैसे ही मायके गई, वहां पुराना प्यार हावी हो गया। मायका पक्ष दुल्हन को 10 दिनों तक अपने पास रखे रहा और फिर दुल्हन प्रेमी के साथ रिश्तों और सामाजिक मर्यादा को तोड़ते हुए फरार हो गई।
पति को जैसे ही 10 जून को सूचना मिली कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई है, उसने तुरंत 11 जून को बिसौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब सोमवार को महिला खुद कोतवाली पहुंच गई और साफ कहा कि अब उसे सिर्फ अपने प्रेमी के साथ ही रहना है। इस बयान ने दोनों परिवारों को सकते में डाल दिया, लेकिन अंततः आपसी सहमति बनी। शादी में दिए गए गहने, कपड़े और अन्य सामान लौटाए गए और रिश्ते को वहीं विराम दे दिया गया।
बिसौली पुलिस ने बताया कि युवती की मर्जी के अनुसार उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। पति भी बिना किसी विवाद के थाने से घर लौट गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसे राजा रघुवंशी केस से जोड़कर देख रहे हैं।