
मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऐसा मामला सामने आ गया जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। एक नई-नवेली दुल्हन ने सुहागरात जैसी पवित्र और निजी रात को डरावना और चौंकाने वाला मोड़ दे दिया। घटना सुनकर लोगों को राजा रघुवंशी का हत्याकांड याद आ गया।
चौंकाने वाला खुलासा सुहागरात में ही हुआप्रयागराज के नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा की रहने वाली लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी की रस्में तो शांति से बीत गईं लेकिन सुहागरात पर कप्तान को जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा।
छुए तो 35 टुकड़े कर दूंगी — दुल्हन की खौफनाक चेतावनीकप्तान ने बताया कि जैसे ही वह कमरे में गया, सितारा ने चाकू निकाल लिया और धमकी देते हुए बोली — मुझे हाथ मत लगाना, वरना 35 टुकड़े कर दूंगी। मैं किसी और की अमानत हूं।” इस डरावने मंजर के बाद कप्तान सोफे पर और दुल्हन बिस्तर पर सो गई। तीन रातों तक यही सिलसिला चला, हर रात वह चाकू दिखाकर धमकाती रही। आखिरकार कप्तान ने अपने माता-पिता को सारी सच्चाई बता दी।
पंचायत बैठी, पर बात नहीं बनीपिता राम आसरे बताते हैं कि उन्होंने समझदारी से काम लिया और सितारा को प्यार से बुलाया। लेकिन सितारा ने खुलकर कहा — मैं अमन से प्यार करती हूं, और उसी के साथ रहूंगी। मोहल्ले की पंचायत बुलाई गई, एक राजीनामा भी तैयार हुआ कि वह अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी और ससुराल में ही बहू बनकर रहेगी। मगर ये महज एक दिखावा था।
आधी रात को भाग निकली दुल्हनकुछ ही दिनों में सितारा ने सारे रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी और आधी रात को घर की दीवार फांदकर अपने प्रेमी अमन के साथ फरार हो गई।
अब इस मामले में थाने में शिकायत दी गई है, और पूरा इलाका इस धोखे की कहानी से स्तब्ध है।