इटावा-कानपुर हाईवे पर 100kmph की रफ्तार से भागती कार का भयानक एक्सीडेंट, पहिया 200 मीटर दूर खेत में गिरा

इटावा-कानपुर हाईवे पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार का भयंकर एक्सीडेंट हुआ, जिसने इलाके में खलबली मचा दी। हादसा मोहारी गांव के सामने, ओवरब्रिज की ढलान पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी।

कार के हब टूटने के कारण पिछले एक पहिये के अलग होने से गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार करीब 40 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ी। हद तो तब हुई जब वह पहिया हाईवे से टकराते हुए करीब 200 मीटर दूर खेत में जा गिरा।

कार चालक की दर्दनाक मौत

विनीत कुमार, 37 वर्षीय, राम नगर नई बस्ती, इटावा निवासी, अपनी पत्नी प्रीति को रसूलपुर कलां अटसू से लेने जा रहे थे। वे वैगन आर कार चला रहे थे। हादसे के समय सीट बेल्ट नहीं लगी थी और खिड़की का शीशा टूट जाने की वजह से विनीत हाईवे पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक अनुमान है कि हाईवे पर गिरने के बाद शायद किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस जांच में होगी।

जांच और पुलिस कार्रवाई

कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि चालक की पहचान आधार कार्ड से हुई है और उनके स्वजनों से संपर्क किया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हादसे के कारण और घटना का पूरा मंजर पता लगाया जाएगा। पुलिस ने शव को हाईवे से हटाया और सीएचसी अजीतमल के चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की।

विनीत ऑटोमोबाइल और रेडीमेड यूनिफार्म का काम करते थे और अक्सर दूर-दूर क्षेत्रों में जाते थे। हादसे के समय उनकी पत्नी प्रीति अपने बच्चों साक्षी और दिव्यांश के साथ तीन दिन पहले नोएडा से इटावा आयी हुई थी।

परिवार की व्यथा

पत्नी प्रीति और स्वजनों ने हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया। विनीत नोएडा से पत्नी को लेने हाईवे पर निकले थे, लेकिन यह दर्दनाक हादसा उनके और परिवार के लिए अकल्पनीय बन गया।