बहू ने ससुराल वालों को पहले पिलाई नशीली लस्सी, फिर उड़ाए 44 हजार और गहने, प्रेमी संग फरार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सरावा गांव से सामने आई सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक नवविवाहिता बहू ने निकाह के महज 50 दिन बाद ससुराल वालों को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ भागने की चौंकाने वाली हरकत को अंजाम दिया—वो भी इस साजिश में नशा देकर और घर का कीमती सामान लेकर।

लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किए ससुराल वाले, रात ढाई बजे चुपचाप निकल गई

जानकारी के मुताबिक, नवविवाहिता सना ने योजना के तहत ससुराल वालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद वह रात करीब 1:30 बजे अपने प्रेमी के साथ चुपचाप घर से निकल गई, जैसे पहले से सब तय कर रखा हो।

₹44 हजार नकद, सोने-चांदी के गहनों के साथ फरार हुई बहू

बहू केवल भागी ही नहीं, बल्कि अपने साथ ससुराल की जमा-पूंजी भी ले गई, जिसमें शामिल थे ₹44,000 नकद, 2 तोले सोना और 50 तोले चांदी। इस हरकत से परिजनों को गहरा झटका लगा है, जिन्होंने उसे बेटी की तरह अपनाया था।

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

इस अपराध की सबसे बड़ी गवाही घर में लगे सीसीटीवी फुटेज ने दी, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बहू किस तरह चोरी-छिपे पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रही है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की जांच में तेजी आई और मामला अब कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ चुका है।