अमरोहा। शहर के संभल-रहरा बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार सुबह हुई सामान्य डिलीवरी के बाद एक दर्दनाक घटना सामने आई। डिलीवरी के कुछ ही समय बाद नवजात को पास ही स्थित एक बाल रोग क्लिनिक ले जाया गया, जहां कथित तौर पर इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बताया गया कि संभल अड्डा निवासी आरिफ अहमद ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी सलमा को संभल-रहरा बाईपास स्थित मलिक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सलमा ने सामान्य प्रसव के जरिए एक बेटे को जन्म दिया।
डिलीवरी के बाद नवजात को आगे की देखभाल के लिए मीनाक्षी बाल क्लिनिक भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक में इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ ही क्षणों बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा और क्लिनिक परिसर में हंगामा शुरू हो गया।
हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस बीच पीड़ित पिता आरिफ अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर मीनाक्षी बाल क्लिनिक के संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन या लापरवाही के कारण उनके नवजात की जान चली गई।
उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धुर्वेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के प्रारंभिक कदम के तौर पर मीनाक्षी बाल क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। क्लिनिक संचालक को नोटिस जारी कर उपचार से जुड़े सभी मेडिकल रिकॉर्ड और अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।