नए साल की शुरुआत में 44 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन की सौगात, पुलिस निरीक्षक से बनेंगे RPS अधिकारी

नववर्ष की शुरुआत के साथ ही राजस्थान पुलिस महकमे में खुशखबरी आई है। राज्य के 44 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिला है। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए इन अधिकारियों को राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में पदोन्नत करने की घोषणा की है। इसके तहत अब ये सभी अधिकारी पुलिस निरीक्षक से डिप्टी रैंक के RPS अधिकारी बनेंगे।

गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है। प्रमोशन पाने वालों में जयपुर ग्रामीण जिले के चौमूं थाना प्रभारी (SHO) प्रदीप शर्मा का नाम भी शामिल है। आदेश सामने आते ही चौमूं थाने में बधाइयों का तांता लग गया और साथी पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे।

चौमूं SHO को मिला पदोन्नति का लाभ

चौमूं के SHO प्रदीप शर्मा का नाम हाल के दिनों में चर्चा में रहा था। कुछ समय पहले चौमूं में मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया था कि SHO चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इन राजनीतिक चर्चाओं के बीच अब प्रदीप शर्मा को प्रमोशन मिलना खासा चर्चा का विषय बन गया है।

पदोन्नति आदेश के अनुसार, सभी नव-प्रमोटेड अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक अपने वर्तमान पद और तैनाती स्थल पर ही कार्यरत रहना होगा। यानी फिलहाल वे उसी जिम्मेदारी के साथ काम करते रहेंगे, लेकिन अब RPS अधिकारी के तौर पर उनकी पहचान होगी।

नए साल की शुरुआत में मिले इस प्रमोशन ने न सिर्फ 44 इंस्पेक्टरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, बल्कि पुलिस विभाग में काम कर रहे अन्य अधिकारियों के लिए भी यह एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।