खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु को डंपर ने कुचला, सड़क किनारे एक घंटे तक पड़ी रही लाश

सीकर जिले के रींगस में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आए महाराष्ट्र निवासी श्रद्धालु राजेश की मौत हो गई, जब गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने उन्हें सड़क किनारे खड़े देखा और कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

डंपर गलत दिशा में जा रहा था

राजेश अपने कुछ साथियों के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए रींगस आए थे। प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सुंडा ने बताया कि डंपर एनएच-52 पर पारीक धर्म कांटे के पास भैरुजी मोड़ की ओर गलत दिशा में जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ, जो आरएमएच हॉस्पिटल के सामने सामने हुआ।

महाराष्ट्र से आए थे श्रद्धालु

हादसे के बाद करीब एक घंटे तक राजेश का शव सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद एंबुलेंस से उसे उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। मृतक युवक अपने नौ साथियों के साथ नववर्ष के अवसर पर खाटूश्यामजी के दर्शन को आया था और रींगस के किसी होटल में ठहरा हुआ था।

साथियों ने रोक दी पदयात्रा

राजेश के साथ आए लोगों ने बताया कि वे अब नहीं जानते कि राजेश के परिवार को क्या जवाब दें। उसकी पत्नी, बच्चा और माता-पिता उसे घर लौटने की प्रतीक्षा कर रहे होंगे। सदमे में उनके साथियों ने बाबा श्याम की पदयात्रा रींगस में ही रोक दी। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि खाटू पद यात्रियों के लिए अलग पद मार्ग बनाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।