भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुवार (25 दिसंबर) सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शासन सचिवालय में आयोजित पुष्पांजलि अर्पण और सुशासन शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी एक कुशल प्रशासक, प्रभावशाली वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व में देश ने सुशासन की मजबूत नींव देखी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी और विकास को नई दिशा प्रदान की। सीएम ने कहा कि अटल जी द्वारा स्थापित सुशासन का मॉडल आज भी नीति-निर्माताओं और प्रशासकों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
सुशासन के मूल सिद्धांतों पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मत है कि शासन व्यवस्था न तो अनावश्यक दबाव में हो और न ही उसमें किसी प्रकार की शिथिलता होनी चाहिए। इसी सोच के अनुरूप राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी साकार हो सकता है, जब नियम पारदर्शी हों, प्रशासनिक अधिकारी संवेदनशील हों और सरकार जनता के प्रति पूरी तरह जवाबदेह बने। सुशासन का मतलब ऐसी व्यवस्था से है, जिसमें आम लोगों की जरूरतों को समझते हुए समयबद्ध और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुशासन की नींव तीन अहम स्तंभों—विश्वास, संवाद और परिणाम—पर आधारित होती है। राज्य सरकार इन्हीं मूल्यों को अपनाते हुए सेवा वितरण प्रणाली को अधिक सरल, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रशासनिक सुधारों और डिजिटल माध्यमों के बेहतर उपयोग पर भी बल दिया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम रहा। वे एसएमएस इंडोर स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद एचसीएम रीपा (ओटीएस) में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में उनकी सहभागिता प्रस्तावित है। दोपहर में मुख्यमंत्री कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होंगे। वहीं, मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी उनकी उपस्थिति निर्धारित है।