टॉयलेट कर रहा था राजा तभी घात लगाकर हमला; सोनम ने रची खौफनाक साजिश, 18 मिनट में हुई क्रूर हत्या

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की उनके हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय के चेरापूंजी में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद उनकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए शिलॉन्ग पुलिस ने मंगलवार को 23 मई को हुई इस वारदात का क्राइम सीन रीक्रिएशन कराया, ताकि हत्या की सच्चाई और साजिश की परतें पूरी तरह से उजागर हो सकें। इस पूरी प्रक्रिया में आरोपी 'दुल्हन' सोनम रघुवंशी के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी मौके पर ले जाया गया।

जंगल के सन्नाटे में फिर दोहराया गया खौफनाक मंजर

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के चेरापूंजी में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को उस पहाड़ी क्षेत्र में लाया गया, जहां राजा की हत्या कर शव को गहरी खाई में फेंका गया था। एसडीआरएफ, फॉरेंसिक टीम और पुलिस की मौजूदगी में पूरी घटना का बारीकी से विश्लेषण किया गया। सोनम को अलग वाहन में और बाकी तीनों आरोपियों को अलग वाहन में क्राइम सीन तक पहुंचाया गया। हालांकि, सोनम का प्रेमी और सह-अभियुक्त राज वारदात के समय शिलॉन्ग में नहीं था, इसलिए उसे मौके पर नहीं लाया गया।

18 मिनट में हुई क्रूर हत्या, हर कदम का हुआ विश्लेषण

शिलॉन्ग पुलिस ने बताया कि 23 मई को दोपहर करीब 2 बजे से लेकर 2 बजकर 18 मिनट तक की अवधि में राजा की हत्या की गई और शव को खाई में फेंक दिया गया। क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान यह जांचा गया कि किस आरोपी ने किस दिशा से एंट्री की, किसने पहला हमला किया, कैसे शव को लिफ्ट कर नीचे फेंका गया और फिर किस रास्ते से सभी आरोपी फरार हुए। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर मौजूद रहकर कई अहम सुरागों की तलाश की।

शौच करते वक्त राजा पर हुआ पहला घातक वार

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि राजा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जंगल में शौच के लिए गया था। इसी दौरान सोनम और तीन आरोपी वहां पहले से घात लगाकर बैठे थे। सोनम ने अचानक तेज आवाज में कहा, “मारो इसे,” और उसी क्षण तीनों आरोपी राजा पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं। राजा को कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जाता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। चारों मिलकर राजा का शव उठाते हैं और पास के ‘सेल्फी पॉइंट’ से नीचे फेंक देते हैं।

11 मई को हुई थी शादी, 23 को हुई हत्या, 2 जून को मिला शव

राजा और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के महज 12 दिन बाद 23 मई को दोनों लापता हो गए। पुलिस को बाद में 2 जून को राजा का शव खाई से बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। चारों ने मिलकर क्रूरता की हदें पार करते हुए राजा की हत्या कर दी।