
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 और 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस के बीच यह मौसम राहत की फुहारें ला सकता है।
दो दिन येलो अलर्ट, बारिश के साथ बिजली की चेतावनीआईएमडी की वेबसाइट पर जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। इस दिन शाम और रात के समय तेज हवाएं, बिजली की चमक और आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ह्यूमिडिटी 70% से 55% के बीच रह सकती है, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
29 जून को मौसम और अधिक सक्रियमौसम विभाग के अनुसार 29 जून को पूरे दिन अलग-अलग समय पर गरज-चमक के साथ बारिश की व्यापक संभावना है। अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इस दिन बादल दिनभर छाए रह सकते हैं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
30 जून से 3 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?30 जून: मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
1 जुलाई: गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, लेकिन कोई अलर्ट नहीं है।
2–3 जुलाई: दोनों ही दिनों में हल्की बारिश या गरज-चमक हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने नो वार्निंग जारी की है।
तापमान इन दिनों 33–35 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 26–27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहतसप्ताह की शुरुआत में जहां पारा 36 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं सप्ताह के अंत तक 33–34 डिग्री तक आने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में उमस और गर्मी से परेशान लोगों को मानसूनी हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम अब मॉनसून के आगमन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 28 और 29 जून को जहां येलो अलर्ट के तहत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, वहीं सप्ताह के बाकी दिनों में बादलों और हल्की बारिश के बीच मौसम राहत भरा बना रह सकता है। मौसम विभाग की सलाह है कि लोग बारिश और बिजली की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।