इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट संख्या 6E 138 में एक असामान्य घटना के बाद एक सख्त कदम उठाया है। उड़ान के दौरान एक यात्री ने बिना किसी उकसावे के अपने सहयात्री को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद एयरलाइन ने त्वरित ऐक्शन लेते हुए आरोपी पर अपने सभी विमानों में सफर करने पर पाबंदी लगा दी है।
यह अप्रिय घटना तब सामने आई जब फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी थी। फ्लाइट के उतरते ही संबंधित यात्री को सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन द्वारा उसे 'उद्दंड यात्री' घोषित कर दिया गया और मामले की जानकारी आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकरणों को दे दी गई है।
इंडिगो का सख्त संदेश – उड़ानों में अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्तशनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिगो ने इस घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा, हम अपनी फ्लाइट्स में किसी भी तरह के अनुशासनहीन और आक्रामक व्यवहार को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देते। हमारी उड़ानों में यात्रा करने के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए, इस यात्री को हमारे सभी उड़ानों में सफर करने से फिलहाल रोक दिया गया है।
हालांकि, प्रतिबंध की अवधि कितनी होगी, इस पर एयरलाइन ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवालइस पूरी घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसने इंटरनेट पर जोरदार प्रतिक्रिया को जन्म दिया। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक यात्री अपनी सीट पर बैठा था, तभी पास से गुजर रहे एक अन्य यात्री ने अचानक उसकी तरफ हाथ उठाया और थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाने के बाद पीड़ित रोने लगा और उसे वहां से हटाया गया।
एक केबिन क्रू सदस्य को उस दौरान बीच-बचाव करते हुए यह कहते सुना गया, ऐसा मत करो। वहीं एक अन्य यात्री ने गुस्से में पूछा, आपने उसे क्यों मारा? आपको किसी को मारने का कोई हक नहीं है। एक चश्मदीद ने यह भी बताया कि थप्पड़ खाने वाला यात्री पहले से घबराया हुआ लग रहा था और मार खाने के बाद उसे दौरे जैसा कुछ पड़ा।
नेटिज़न्स की तीखी प्रतिक्रियासोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई। कई लोगों ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए इंडिगो से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कुछ ने कहा कि उड़ानों में इस तरह की हिंसक घटनाओं को लेकर कड़े कानून और ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई यात्री ऐसा दुस्साहस न करे।