सुबह-सुबह बरसे बादल, दिल्ली-NCR को मिली उमस से राहत, IMD का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में आज (7 जुलाई) सुबह हुई झमाझम बारिश ने जैसे मौसम को फिर से जिंदा कर दिया हो। लोगों की थकी-मांदी सुबह इस बारिश ने एक ताजगी भरे एहसास से भर दी। बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने राजधानी और आसपास के शहरों को भीषण गर्मी और उमस की कैद से बाहर निकाल दिया, मानो गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुदरत ने राहत की सौगात दी हो।

बारिश की रिमझिम और ठंडी हवाओं ने जब सड़कों पर दस्तक दी, तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। ऑफिस जाने वाले हों या मॉर्निंग वॉक पर निकले बुज़ुर्ग, हर किसी ने इस ठंडक को दिल से महसूस किया। बीते कई दिनों की चिलचिलाती धूप और बेहिसाब उमस के बाद, यह बारिश मानो संजीवनी बनकर आई हो – गर्मी से झुलसे जनमानस को जैसे राहत की सांस मिल गई।

IMD ने दिल्ली में येलो अलर्ट किया था जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही आज के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की उम्मीद है।

पिछले दो दिनों से लगातार मौसम विभाग की चेतावनियां आ रही थीं, लेकिन दिल्लीवासी बादलों की राह तकते रहे। अंततः आज सुबह से ही बारिश की शुरुआत ने सबकी उम्मीदों को हकीकत में बदल दिया – छतों पर टपकती बूंदों की आवाज़ ने सबका मन मोह लिया।

बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव, फिर भी चेहरों पर राहत

रविवार (6 जुलाई) रात को नॉर्थ वेस्ट, वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली। बारिश इतनी जोरदार थी कि लोग खिड़कियों से बाहर झांक-झांककर बादलों का नज़ारा लेते रहे। वहीं, गुड़गांव में भी तेज बारिश का सिलसिला चला, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने भी ठंडक घोल दी।

हालांकि, बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली, जिससे थोड़ी असुविधा जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरों पर संतोष और राहत की झलक साफ देखी जा सकती थी। लंबे समय से बारिश के इंतज़ार में बैठे लोगों के लिए ये नमी बड़ा सुकून लेकर आई।

7 से 11 जुलाई तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 7 जुलाई से 11 जुलाई तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादलों की चादर टिकी रहेगी और समय-समय पर फुहारें लोगों के मूड को खुशनुमा बनाए रखेंगी।

यह बारिश सिर्फ गर्मी से राहत ही नहीं दे रही, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के गिरते जलस्तर को भी संजीवनी दे रही है। प्रशासन की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और जब तक ज़रूरी न हो, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।