पटना: कंकड़बाग से लापता बैंक मैनेजर अभिषेक की कुएं में मिली लाश, परिजन बोले- ये महज हादसा नहीं, मर्डर है!

पटना में एक हंसते-खेलते परिवार की जिंदगी अचानक थम गई, जब लापता बैंक मैनेजर की लाश कुएं में मिली। ICICI लोमबार्ड में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत अभिषेक वरुण के शव ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। यह घटना बेउर इलाके की है, जहां पहले उनका चप्पल मिला और थोड़ी देर बाद कुएं से उनकी लाश बरामद हुई।

घरवालों की आंखों में अब सिर्फ आंसू हैं और मन में एक ही सवाल – ये कैसे हो गया? उनका दावा है कि ये कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। कंकड़बाग निवासी अभिषेक ने आखिरी बार देर रात परिजनों को फोन कर बताया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया। यह बात किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही थी, जिससे उनका परिवार पहले से ही बेचैन था।

परिजनों की शिकायत पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज हुआ और पुलिस की टीम ने खोजबीन शुरू की। डीएसपी पटना सदर-1 अभिनव ने बताया कि रविवार को अभिषेक को स्कूटी से बेउर की ओर जाते हुए देखा गया था। वहीं से उनकी तलाश तेज़ की गई। अभिषेक वरुण की पत्नी और बच्चे उनके साथ एक कार्यक्रम में गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें घर भेज दिया और खुद दोस्त के घर जाने की बात कह कर वहीं रुक गए।

पत्नी ने जब घर पहुंचकर उन्हें फोन किया, तो उन्होंने जल्द लौटने की बात कही। लेकिन फिर उनका फोन कभी नहीं बजा। इस बीच अभिषेक की मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। तकनीकी जांच से लेकर घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या शहर में कहीं न कहीं अंधेरे में कोई साजिश पल रही है? क्या अभिषेक की मौत के पीछे कोई रंजिश या षड्यंत्र है? अब पूरा परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है — एक ऐसे जवाब का, जो इस खामोश लाश के पीछे छिपे सच को उजागर कर सके।