बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई की है। यूपी के बलिया जिले के बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को डेढ़ लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों शुक्रवार देर शाम कार से बिहार की सीमा पार करते हुए नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पहुंचे थे।
सीमा जांच में हुई बीयर की बरामदगी
चुनावी सतर्कता के तहत जिला प्रशासन की ओर से वाहनों की गहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान दंडाधिकारी विकास कुमार की निगरानी में मौजूद एसएसटी टीम ने संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी शुरू की। जांच के दौरान गोपालगंज की दिशा से आ रही काली रंग की कार को एसएसबी और पुलिस ने रोका। तलाशी में कार की डिक्की में रखे ट्रॉली बैग से बडवाइज़र लेगर बीयर की तीन कैन बरामद की गईं। दोनों व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी
कार चालक की पहचान बलिया जिले के पलिया राजपुर निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई, जबकि कार में सवार पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया भी मौके पर मौजूद थे। दोनों को तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीयर रखने के मामले में यह गिरफ्तारी बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत की गई है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, न्यायालय में पेशी की तैयारी
नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इस घटना को लेकर नौतन थाना कांड संख्या 519/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान शराब या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच और सख्ती और भी बढ़ा दी गई है।