बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शनिवार सुबह से ही पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का लगातार आना-जाना जारी है। सीएम आवास में रणनीति तय करने और आगे की रूपरेखा पर विचार-विमर्श का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रमुख सहयोगियों और भरोसेमंद नेताओं के साथ विस्तृत बैठक कर रहे हैं। बैठक में ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जेडीयू को इस बार 85 सीटों पर विजय मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इसी बीच जेडीयू नेता श्याम रजक ने सीएम आवास पहुंचने पर कहा कि यह जीत बिहार की जनता की है। लोगों ने एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों, उनके काम और विकास के एजेंडे को जनता ने स्वीकार किया है, इसलिए उन्हें दोबारा नेतृत्व करने का जनादेश मिला है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर रजक ने स्पष्ट जवाब दिया—“हमारे पास नेता पहले से मौजूद हैं, कोई नया विकल्प खोजने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा थे, हैं और रहेंगे।”
चिराग पासवान की प्रतिक्रिया क्या रही?मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद एलजेपी नेता चिराग पासवान मीडिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री को जीत की बधाई देने गए थे। चिराग ने कहा कि चुनाव में सभी सहयोगी दलों ने एकजुट होकर काम किया, जिसका परिणाम भारी बहुमत के रूप में सामने आया। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके कई उम्मीदवारों का समर्थन किया और अलौली में एलजेपी ने भी जेडीयू प्रत्याशी का साथ दिया। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि नए मुख्यमंत्री कौन होंगे, तो चिराग पासवान ने सवाल को टालते हुए कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
उधर, बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। एनडीए ने इस बार के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता दर्ज करते हुए कुल 243 में से 202 सीटों पर कब्जा जमाया है, जिसके बाद अब सरकार गठन और नेतृत्व को लेकर चर्चाएँ चरम पर हैं।