बिहार चुनाव 2025: अमित शाह का लालू-राहुल पर वार — 'जंगलराज नहीं, सुशासन और विकास चाहिए बिहार को'

बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राजद और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू-राबड़ी राज में बिहार ने भय, भ्रष्टाचार और अपराध का ऐसा दौर देखा था जिसे कोई भूल नहीं सकता। उस वक्त राज्य में 32 हजार अपहरण और 12 बड़े नरसंहार हुए थे। पूरा बिहार आतंक की छाया में था, जिसे नीतीश कुमार की सरकार ने खत्म किया।”

“लालू राज में था डर का माहौल, एनडीए ने लौटाई शांति”

लखीसराय में आयोजित विशाल जनसभा में शाह ने कहा, “लालू और राबड़ी के शासन में आम आदमी का जीना मुश्किल था। हर गली में अपराध का बोलबाला था, निवेशक भाग चुके थे और उद्योग बंद हो गए थे। लेकिन एनडीए की सरकार ने बिहार को भय और भ्रष्टाचार से निकालकर विकास की राह पर लाया।” उन्होंने जनता से अपील की, “अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे, तो एनडीए को ऐसी जीत दिलाइए कि उसका झटका इटली तक महसूस हो!”

“आरजेडी का मतलब है जंगलराज, एनडीए का मतलब है विकास”

अमित शाह ने तीखे शब्दों में कहा, “आरजेडी के राज में अपराध ही पहचान बन गया था। घोटालों से लेकर अपहरण उद्योग तक, सबकुछ चरम पर था। चारा घोटाले में अरबों रुपये हजम कर लिए गए, बाढ़ राहत के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ, और नौकरियों के बदले गरीबों की जमीन छीन ली गई। यही है उनका शासन मॉडल।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को सड़कों, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। “हमारा लक्ष्य है कि अगले दो साल में लखीसराय में एक मेडिकल कॉलेज बनाकर यहां के युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार दोनों का अवसर मिले।”

“राहुल गांधी ने किया बिहार की आस्था का अपमान”

शाह ने राहुल गांधी पर भी तीखा हमला करते हुए कहा, “राहुल बाबा न बिहार को जानते हैं, न यहां की परंपरा को। उन्होंने छठ मइया की पूजा को नौटंकी बताया — यह केवल आस्था का अपमान नहीं, बल्कि बिहार की आत्मा को ठेस पहुंचाने जैसा है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “राहुल गांधी भारत की संस्कृति को समझ ही नहीं सकते, क्योंकि उनका ननिहाल इटली में है। जो लोग भारत की मिट्टी से जुड़े ही नहीं, वे हमारी आस्था का सम्मान कैसे करेंगे?”

“कांग्रेस और राजद ने बिहार को पीछे धकेला”


अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की जोड़ी सिर्फ सत्ता के लिए एकजुट हुई है। “इनका मकसद विकास नहीं, वोट बैंक की राजनीति है। जब-जब ये सत्ता में आए, बिहार में अराजकता, बेरोजगारी और भय का माहौल पनपा। लेकिन अब जनता जाग चुकी है — बिहार दोबारा जंगलराज के उस अंधेरे में नहीं लौटेगा।”

“एनडीए सरकार दे रही है विकास की गारंटी”

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास की सबसे बड़ी गारंटी है। “आज गांवों तक सड़कें पहुंची हैं, गरीबों को घर मिले हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़े हैं, और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। यही है एनडीए का सुशासन मॉडल।”

“6 नवंबर को बिहार देगा जवाब”

शाह ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ उम्मीदवारों का नहीं, बल्कि बिहार की दिशा तय करने का है। जनता तय करेगी कि राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा या फिर अपराध के अंधेरे में लौटेगा।” उन्होंने मंच से नारा लगवाया — “जंगलराज से मुक्ति, विकास की गारंटी — एनडीए सरकार ही बिहार की प्रगति।”