बिहार के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। अब योग्य आवेदक ड्राइविंग टेस्ट पास करने के केवल 24 घंटे के भीतर अपना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और अधिक तेज, आसान और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं। पहले यह प्रक्रिया एक सप्ताह से 10 दिन तक लंबी चलती थी, जिससे आम लोगों को समय और मेहनत दोनों का नुकसान होता था।
मंत्री श्रवण कुमार ने दिए सख्त निर्देशपरिवहन एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक में चयनित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि डीएल जारी करने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा का पालन सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सभी जिलों में चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) की प्रिंटिंग व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए।
एजेंसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे। यदि किसी जिले में सामग्री की कमी के कारण डीएल या आरसी जारी करने में बाधा आती है, तो एजेंसी जिम्मेदार होगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ती मांग और आवेदनआधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार में हर महीने 55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन जिला परिवहन कार्यालयों में दर्ज किए जा रहे हैं। अकेले 16 दिसंबर को 1,840 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुजफ्फरपुर से 234, पटना से 163, गोपालगंज से 88 और समस्तीपुर व भागलपुर से 87-87 आवेदन दर्ज किए गए। बढ़ते आवेदनों को देखते हुए विभाग ने प्रक्रिया में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दिया है।
परिवहन मंत्री ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों (डीटीओ) को भी निर्देश दिए हैं कि डीएल निर्गत करने में कोई अनावश्यक देरी न हो। डीटीओ नियमित निगरानी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को तय समय में लाइसेंस उपलब्ध हो।
ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रियाबिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन और पारदर्शी है। इच्छुक आवेदक परिवहन मंत्रालय के ‘सारथी पोर्टल’ (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन, स्लॉट बुकिंग, ड्राइविंग टेस्ट और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को अब 24 घंटे के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था से लोगों को बार-बार कार्यालय आने-जाने की जरूरत नहीं होगी और प्रक्रिया सरल, तेज तथा भरोसेमंद बनेगी।