छपरा से मोदी का संदेश — 'बिहार रहेगा जंगलराज से दूर, NDA ही दिलाएगा सुशासन'

छपरा के ऐतिहासिक हवाई अड्डा मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित भव्य रैली में जोश भर दिया। जनसैलाब से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार के युवाओं के सपने ही मेरा संकल्प हैं। सुशासन और विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार दोबारा बनना जरूरी है।”

“छपरा की धरती आस्था और आंदोलन की प्रतीक”

प्रधानमंत्री ने सभा की शुरुआत भारत माता की जयकार से की और माता अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और भिखारी ठाकुर को नमन किया। उन्होंने कहा, “छपरा की यह भूमि केवल भक्ति की नहीं, बल्कि विचार, संघर्ष और संस्कृति की मिट्टी से बनी है। यहां की प्रेरणा पूरे देश को दिशा देती है।”

“बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करना मेरा वादा”

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवा बदलाव का चेहरा हैं और उनके सपनों को साकार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “नीतीश जी और मैं मिलकर बिहार को विकास, उद्योग और रोजगार की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। एनडीए सरकार का मकसद केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।”

उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार विकास भी कर रही है और विरासत की रक्षा भी — यही नई राजनीति की पहचान है।”

विपक्ष पर तीखा प्रहार — “जंगलराज वापस लाना चाहते हैं”

मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी बिहार के अपमान करने वालों को मंच देती है। एक समय कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को पंजाब में नहीं आने देंगे — और उस वक्त गांधी परिवार के सदस्य तालियां बजा रहे थे। क्या यह बिहार के स्वाभिमान का अपमान नहीं था?”

उन्होंने आरोप लगाया कि “आरजेडी और कांग्रेस को न बिहार की आस्था की चिंता है, न विकास की। इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है।” प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर ऐसी पार्टियां सत्ता में आईं तो फिर से जंगलराज, भ्रष्टाचार और अत्याचार का दौर लौट आएगा — “बिहार को उस अंधेरे में वापस नहीं जाने देना है।”

“विरासत से रोजगार जोड़ रही है एनडीए सरकार”

पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार बिहार की धरोहरों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हरीहरनाथ कॉरिडोर, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण और गंगा विलास क्रूज जैसे प्रोजेक्ट्स ने बिहार की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है।”

उन्होंने कहा कि पर्यटन और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े ये प्रोजेक्ट्स हजारों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं और बिहार की अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं।

महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं

मोदी ने कहा कि “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के तहत अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं को ₹10,000 की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा, “मुद्रा योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बिहार के युवाओं और कारीगरों को अब तक 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सहयोग मिला है।” उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार दोबारा बनने पर इन योजनाओं को और विस्तार दिया जाएगा।

“फिर बनेगी एनडीए सरकार, दूर रहेगा जंगलराज”

सभा के समापन पर पीएम मोदी ने जनता से आह्वान किया — “बिहार को फिर से जंगलराज की तरफ नहीं लौटने देना है। विकास की इस गंगा को बहते रहने देना है। जब आप वोट डालने जाएं, तो याद रखें — आपका हर वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव है।”

उन्होंने लोगों से अपील की — “छठ पूजा के बाद 6 नवंबर को मतदान जरूर करें। पहले मतदान, फिर कोई और काम।”
मोदी ने नारा लगवाया — “जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर बनेगी एनडीए सरकार!”

इस अवसर पर लोजपा (रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई एनडीए नेता उपस्थित रहे।