बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी गर्मी तेज होती जा रही है। जहां एक ओर सत्ताधारी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष हमलावर मुद्रा में दिखाई दे रहा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों पर चिंता जताई है और अपनी ही सहयोगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि वे ऐसी सरकार के साथ खड़े हैं, जहां अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं।
हत्या और हिंसा की घटनाओं ने डराया बिहारबीते कुछ हफ्तों में राज्य में हत्या की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं। बीते एक महीने के भीतर 50 से अधिक लोगों की हत्या की पुष्टि हुई है। दिनदहाड़े गोलियां चलने, खुलेआम हिंसा और यहां तक कि अस्पतालों में होने वाली हत्याओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है। इन घटनाओं ने न केवल कानून व्यवस्था की पोल खोली है, बल्कि सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
'प्रशासन ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं' – चिराग पासवानचिराग पासवान ने तीखा हमला करते हुए कहा कि अपराधों की श्रृंखला से यह प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, प्रशासन अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है। महज घटना की निंदा करने से कुछ नहीं होगा, हमें यह पूछना होगा कि ये घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा, तो हालात और ज्यादा खराब होंगे – बल्कि हालात अब तो बेहद भयावह हो चुके हैं।
'ऐसी सरकार को समर्थन देना दुखद अनुभव'चिराग ने कहा कि यदि कोई यह कहे कि यह सब आगामी चुनावों की वजह से हो रहा है या सरकार को बदनाम करने की साजिश है, तो यह बात अपनी जगह सही हो सकती है। लेकिन, उन्होंने स्पष्ट किया कि साजिश हो या न हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन और सरकार की मूल जिम्मेदारी है। “आज स्थिति यह है कि जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।”
सरकार को चेतावनी और आग्रह – वक्त रहते कदम उठाएंअपने बयान में चिराग पासवान ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि अब भी वक्त पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आमजन का सरकार से भरोसा पूरी तरह उठ जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे अफसोस है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो बिहार की स्थिति संभाल नहीं पा रही है। राज्य की जनता तकलीफ में है और उनके सवालों का जवाब चाहिए।”
लगातार सरकार पर कर रहे हैं हमलेगौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में उनकी पार्टी के अन्य सांसदों ने भी बिहार की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा था और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सबक लेने की बात कही थी। चिराग के इन बयानों ने चुनाव से पहले सियासी माहौल और गर्म कर दिया है।