प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (18 जनवरी) को असम के नगांव जिले में एक अहम विकास कार्यक्रम के दौरान 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। इसी मौके पर उन्होंने डिजिटल माध्यम से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। असम की दो दिवसीय यात्रा के आखिरी चरण में गुवाहाटी से नगांव पहुंचे पीएम मोदी ने काजीरंगा परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन भी किया। साथ ही डिब्रूगढ़–गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या–रोहतक रूट पर चलने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को डिजिटल रूप से रवाना किया। अधिकारियों के अनुसार, इन नई ट्रेनों के शुरू होने से असम का पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों से लंबी दूरी का रेल संपर्क और मजबूत होगा। इससे न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
‘कांग्रेस शासन में असम को हमेशा नजरअंदाज किया गया’अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर-पूर्व की सबसे बड़ी समस्या हमेशा दूरी रही है—दिलों की दूरी और भौगोलिक दूरी। लंबे समय तक यहां के लोगों को यह महसूस होता रहा कि देश की प्रगति कहीं और हो रही है और वे पीछे छूट गए हैं। इसका असर सिर्फ अर्थव्यवस्था पर नहीं, बल्कि जनता के भरोसे पर भी पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस सोच को बदलने का प्रयास किया है। रोडवेज, रेलवे, एयरवेज और वाटरवेज—चारों माध्यमों से असम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम एक साथ शुरू हुआ। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों के दौरान असम को रेलवे के लिए बेहद सीमित बजट मिलता था, जो करीब 2,000 करोड़ रुपये के आसपास था, जबकि बीजेपी सरकार ने इसे बढ़ाकर लगभग 10,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है।
राइनो संरक्षण पर बोले प्रधानमंत्रीप्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क में वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है, जिससे होम-स्टे, गाइड सेवाओं, परिवहन, हस्तशिल्प और छोटे कारोबारों के जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि एक समय काजीरंगा में राइनो के अवैध शिकार की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन गई थीं। 2013-14 के दौरान एक सींग वाले दर्जनों राइनो मारे गए थे। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही यह संकल्प लिया कि ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में रोका जाएगा। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए।
बीएमसी चुनाव और कांग्रेस पर तंजपीएम मोदी ने देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज का मतदाता सुशासन और विकास चाहता है। जनता ऐसी राजनीति को समर्थन देती है जो विकास के साथ-साथ विरासत का भी सम्मान करे, और इसी कारण बीजेपी को बार-बार जनादेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव परिणाम यह भी संकेत देते हैं कि देश कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को लगातार खारिज कर रहा है। मुंबई, जहां कभी कांग्रेस का जन्म हुआ था, वहां आज वह चौथे या पांचवें स्थान पर सिमट गई है।
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने काजीरंगा से जुड़ी अपनी निजी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले काजीरंगा में बिताया गया समय उनके जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक रहा है। नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम और अगली सुबह हाथी सफारी के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बेहद करीब से महसूस किया। पीएम मोदी ने कहा कि असम आकर उन्हें हमेशा एक अलग तरह की खुशी मिलती है। यह वीरों की धरती है, प्रतिभाशाली बेटों-बेटियों की धरती है, जो हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।