WWE में तूफान! जॉन सीना के रिटायरमेंट से पहले ड्रू मैकइंटायर ने दी खुली धमकी, बोले-अब वो सिर्फ जेली रोल है

WWE के सबसे चर्चित और सफल रेसलर जॉन सीना के रिटायरमेंट से पहले रिंग में जबरदस्त हलचल मच गई है। एक ओर जहां वे SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर ने सीना को लेकर बेहद तीखे शब्द कहे हैं, जिससे WWE की दुनिया में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

ड्रू मैकइंटायर की खुली चेतावनी

ड्रू मैकइंटायर ने एक पॉडकास्ट के दौरान जॉन सीना को खुलेआम ललकारा और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'जेली रोल' तक कह डाला। उन्होंने कहा कि अब वह पुराने झगड़ों को भूलकर केवल WWE टाइटल जीतने पर फोकस कर रहे हैं और जॉन सीना को रिंग में सबक सिखाने का समय आ गया है। उनका यह बयान न केवल विवाद खड़ा करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि वे सीना को रिटायरमेंट से पहले चुनौती देना चाहते हैं।

सीना ने जनवरी 2025 से अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत की थी और माना जा रहा था कि उनका अंतिम मुकाबला गुंथर के खिलाफ हो सकता है। लेकिन ड्रू मैकइंटायर के हालिया हमले ने फैनबेस को पूरी तरह उलझन में डाल दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि SummerSlam के बाद जॉन सीना बनाम ड्रू मैकइंटायर की ऐतिहासिक भिड़ंत हो सकती है।

WWE के भविष्य के सुपरस्टार की तलाश

WWE में हमेशा से नई और दमदार राइवलरी फैंस के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही है। जॉन सीना जहां 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं, वहीं ड्रू मैकइंटायर भी एक ताकतवर फाइटर और पूर्व चैंपियन हैं। अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होता है, तो यह WWE इतिहास की सबसे यादगार विदाई लड़ाइयों में से एक साबित हो सकती है।

जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर के बीच बढ़ते तनाव ने WWE यूनिवर्स को उत्साह और कयासों से भर दिया है। आने वाले हफ्तों में ये साफ हो जाएगा कि क्या WWE के रिंग में एक और महायुद्ध देखने को मिलेगा या सीना अपने करियर का अंतिम पड़ाव शांतिपूर्वक पूरा कर पाएंगे।