WTC Final : भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड को मिला 139 रन का आसान लक्ष्य

साउथम्पटन (इंग्लैंड)। बरसात से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पांच दिन के खेल में से दो दिन का खेल पूरी तरह से धुल जाने के बाद आज रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत ने सुबह अपनी दूसरी पारी 64 रन पर दो विकेट से आगे शुरू की और टीम 73 ओवर में सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई। इससे न्यूजीलैंड को 139 रन का आसान लक्ष्य मिला है। इसके लिए उसे 53 ओवर खेलने को मिलेंगे।

ऋषभ पंत रहे टॉप स्कोरर

इससे पहले भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जमाए। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर प्रतिरोध नहीं कर सके। पुजारा ने 80 गेंदों पर 15 और कोहली ने 29 गेंदों पर 13 रन जुटाए। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके।

वे 40 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने 60 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन का योगदान दिया। एक समय पंत और जडेजा सेट हो गए थे और लग रहा था कि वे भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अंत में मोहम्मद शमी ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन ठोके।


न्यूजीलैंड के चारों तेज गेंदबाजों को मिली सफलता

रविचंद्रन अश्विन सात रन और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बगैर आउट हुए। ईशांत शर्मा एक रन पर अविजित रहे। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजों की चौकड़ी में शामिल टिम साउदी ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने तीन, काइल जैमीसन ने दो और नील वेगनर ने एक विकेट लिया। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले जैमीसन ने कोहली-पुजारा के रूप में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। भारत ने पहली पारी में 217 और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे।