भारत में जब भी प्रदूषण की चर्चा होती है, तो आमतौर पर दिल्ली का नाम लिया जाता है। लेकिन 29 जनवरी, गुरुवार को मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर आई, जिसने इस धारणा को बदल दिया। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मुंबई और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों को प्रदूषण की वजह से मास्क पहनकर मैदान पर उतरना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, मुकाबले के पहले दिन के अंतिम सेशन में मैदान के पास जारी निर्माण कार्य के कारण धूल और प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हो गया। मास्क पहने हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और इस मामले ने जनता का ध्यान आकर्षित किया।
ड्रेसिंग रूम में भी सतर्कतामास्क की जरूरत केवल फील्ड पर खेलने वाले खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं रही। ड्रेसिंग रूम में बैठे सपोर्ट स्टाफ के लोग भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनते नजर आए। लगभग 30 मिनट तक खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मुकाबला जारी रखा।
MCA से शिकायतमुंबई क्रिकेट टीम ने इस मामले पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को पत्र लिखकर कहा कि स्टेडियम के पास चल रहे निर्माण कार्य से उत्पन्न प्रदूषण की समस्या को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के माध्यम से नियंत्रित किया जाए। यह ध्यान देने योग्य है कि मुंबई में खेलों में प्रदूषण के कारण बाधा आना बहुत ही कम देखने को मिलता है।
मैच के पहले दिन का हालमैच के पहले दिन बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के ओपनर सनत संगवान ने शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए, और 118 रन बनाए। वहीं मुंबई के मोहित अवस्थी ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। पहली पारी में बैटिंग करने उतरी मुंबई ने दिन का अंत 1 विकेट खोकर 13 रन के साथ किया। मुंबई फिलहाल 208 रन से पीछे है।