World Cup 2023: राहुल और कोहली ने आस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना मैच, 6 विकेट से दर्ज की जीत

चेन्नई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तूफानी शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियाँ खेलकर टीम इंडिया को विश्व के पहले मैच में जीत दिलाई। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरूआत में सिर्फ दो रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद किंग कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। जीत के निकट पहुँचकर राहुल ने दर्शकों की माँग पर छक्के के साथ मैच को समाप्त किया। इससे पहले भी उन्होंने एक ही ओवर में एक छक्का और चौका लगाया था।

जब भारत के सिर्फ दो रनों पर तीन विकेट गिर गए थे, तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लो स्कोरिंग मुकाबले में मैच का पासा पलट देगी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने हार नहीं मानी और डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का सामना किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी की।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग में तब शानदार पारी खेली जब भारतीय टीम ने सिर्फ 2 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में भारत को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए।

भारतीय टीम और फैंस सभी सदमे में थे, लेकिन सबसे यकीन था कि अभी कोहली क्रीज पर हैं और उन्होंने पूरे देश की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया और बेहद खराब स्थिति में टीम के लिए बेहतरीन 85 रन की पारी खेली। हालांकि वह अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर ला दिया। इस साझेदारी के दम पर इन दोनों बल्लेबाजों ने एबी डिविलिर्स और ग्रीम स्मिथ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में यह कंगारू टीम के खिलाफ कोहली की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही। इस मैच में केएल राहुल ने 115 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।