विंबलडन : 7 बार की चैंपियन सेरेना चोट के कारण हटीं, फेडरर को प्रतिद्वंद्वी के चोटिल होने से फायदा!

लंदन। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में सफर थम गया है। सात बार की विजेता सेरेना मंगलवार को पहले राउंड के मैच में चोटिल हो गईं। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। लियाक्सांड्रा सैस्नोविच के खिलाफ पहले सेट में जब स्कोर 3-3 से बराबर था तो सेरेना चोटिल हो गईं। फोरहैंड लगाने के दौरान बेसलाइन के पास उनका बैलेंस बिगड़ गया और पैर में चोट लग गई।

वे दर्द से कराह रही थीं और आंसूओं के साथ कोर्ट छोड़ा। सेरेना ने अंतिम दफा वर्ष 2016 में विंबलडन जीता था। वर्ष 2018 और 2019 में वे रनरअप रही थीं। इससे पहले सेरेना ने रविवार को ऐलान किया था कि वे 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने अमेरिका के लिए चार गोल्ड मेडल जीते हैं।

इस विंबलडन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं फेडरर

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मंगलवार को नौवें खिताब के लिए अपनी रेस की शुरुआत में ही बड़े झटके से बाल-बाल बच गए। फेडरर के प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के एड्रियन मन्निरानो ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया। उस समय दोनों 2-2 सेट जीत चुके थे। फेडरर ने पहला और चौथा सेट 6-4, 6-2 से जीता, जबकि मन्निरानो ने पहला और तीसरा सेट 7-6, 6-3 से जीता। फेडरर चौथे सेट में जब 4-2 से आगे थे तो मन्निरानो फिसल गए और उनका दाहिना घुटना मुड़ गया। हालांकि मन्निरानो ने यह सेट पूरा किया लेकिन इसके बाद वे खेलने में समर्थ नहीं रहे। 39 साल के फेडरर विंबलडन में सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं।


मेदवेदेव-ज्वेरेव दूसरे दौर में पहुंचे

पुरुषों के खेले गए पहले दौर में रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने जर्मनी के जैन स्ट्रफ से 6-4, 6-1, 4-6, 7-6 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नीदरलैंड के टैलन ग्रीक्सपूर को 6-3, 6-4, 6-1 से हराया। महिलाओं में वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7, 6-1 से मात दी। फ्रेंच ओपन चैंपियन चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेचिकोवा ने पहले दौर में डेनमार्क की क्लैरा टॉसन को 6-3, 6-2 से हराया।