एशिया कप से बाहर रहेगा पाकिस्तान? सोनी स्पोर्ट्स के प्रोमो ने बढ़ाई अटकलें

सितंबर 2025 में प्रस्तावित एशिया कप को लेकर एक बार फिर अनिश्चितता और अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इस बार चर्चा का केंद्र बना है टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स द्वारा दिखाया गया एक प्रोमो, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम या उसके किसी खिलाड़ी का कोई ज़िक्र तक नहीं है। इस प्रोमो के प्रसारण के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तान इस बार एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा?

लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन, जब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट अंतिम मोड़ पर था, तभी सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप 2025 का प्रोमो ऑनएयर किया। हालांकि, इस 30 सेकंड के क्लिप में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तानों की तस्वीरें तो दिखीं, लेकिन पाकिस्तान पूरी तरह गायब रहा। यहीं से अटकलों की शुरुआत हुई।

पाकिस्तान की अनुपस्थिति पर बढ़ा संदेह

प्रोमो में टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को प्रमुखता से दिखाया गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो पाकिस्तान के टी-20 कप्तान बाबर आज़म (या उनके संभावित उत्तराधिकारी) की कोई तस्वीर दिखाई दी, और न ही टीम के प्रतीक चिह्न या झंडे को दर्शाया गया।

जबकि एशिया कप में पाकिस्तान प्रमुख टीमों में से एक है, और टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2023 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में उनके न दिखने से यह संदेश गया कि शायद पाकिस्तान की भागीदारी इस बार निश्चित नहीं है।

भारत-पाक रिश्तों की पृष्ठभूमि में उठे सवाल

एशिया कप को लेकर यह असमंजस केवल प्रोमो तक सीमित नहीं है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। राजनीतिक गलियारों से लेकर खेल जगत तक, दोनों देशों के बीच संवाद सीमित होता जा रहा है।

इस बढ़ते तनाव का सीधा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल सकता है। 2023 में भी एशिया कप की मेजबानी को लेकर बड़ा विवाद हुआ था, जिसे हाइब्रिड मॉडल के जरिए सुलझाया गया था। उस समय भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे।

क्या एशिया कप 2025 बिना पाकिस्तान के होगा?

अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन प्रोमो में पाकिस्तान की अनुपस्थिति को महज़ संयोग मानना मुश्किल है, क्योंकि ब्रॉडकास्ट प्रोमो का डिजाइन और क्रिएटिव कंटेंट आमतौर पर टूर्नामेंट में शामिल टीमों के कन्फर्मेशन के आधार पर तैयार किया जाता है।

इसके अलावा, पाकिस्तान की घरेलू राजनीतिक स्थिति और आर्थिक अस्थिरता भी इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में उसकी भागीदारी को प्रभावित कर सकती है।

कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी एशिया कप 2025?

आधिकारिक रूप से एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं:

1. भारत

2. पाकिस्तान

3. श्रीलंका

4. बांग्लादेश

5. अफगानिस्तान

6. ओमान

7. यूएई

8. हांगकांग

इनमें से अधिकतर टीमें एशियाई उपमहाद्वीप की बड़ी टी-20 लीग्स का हिस्सा रही हैं और लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय हैं। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बोर्ड टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। पाकिस्तान की स्थिति पर हालांकि अब सवाल खड़े हो चुके हैं।

सोनी स्पोर्ट्स की चुप्पी और सोशल मीडिया पर हलचल

सोनी स्पोर्ट्स की ओर से अभी तक इस प्रोमो को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस लगातार इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #AsiaCupWithoutPakistan जैसे ट्रेंड भी चलने लगे हैं।

कुछ यूजर्स इसे केवल क्रिएटिव ओवरसाइट बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे जानबूझकर किया गया 'इशारा' मान रहे हैं। खासकर ऐसे समय में जब भारत-पाक संबंधों में तल्खी लगातार बढ़ रही है, तो ऐसे प्रोमो का संकेत देना किसी भी गंभीर सियासी-खेल रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

सस्पेंस बरकरार, ACC के बयान का इंतज़ार

भले ही एशिया कप का प्रोमो ऑनएयर हो गया हो और अधिकांश टीमों की भागीदारी लगभग स्पष्ट हो, लेकिन पाकिस्तान को लेकर स्थिति पूरी तरह धुंधली है। क्या PCB अंतिम समय तक अपनी शर्तों पर अड़ा रहेगा? क्या भारत टूर्नामेंट के लिए किसी तटस्थ स्थल की मांग करेगा? और सबसे अहम—क्या एशियन क्रिकेट काउंसिल इस बार बिना विवाद के टूर्नामेंट को अंजाम दे पाएगी?

इन सभी सवालों के जवाब आने वाले हफ्तों में सामने आ सकते हैं, लेकिन अभी के लिए इतना तय है कि एक प्रोमो ने पूरे टूर्नामेंट को लेकर कयासों की आग फिर से भड़का दी है।