पहला T20 मैच : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया, ओबेड मैकॉय की घातक गेंदबाजी

ग्रॉस आईलेट। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज की बढ़िया शुरुआत की। उसने अपने ही घर में खेला गया पहला टी20 मैच 18 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 ओवर में 127 रन पर ही ढेर कर दिया। आपको बता दें कि हाल ही में इंडीज को दक्षिण अफ्रीका की मेहमान टीम ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-2 से हरा दिया था। इस साल यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप खेला जाना है।


आंद्रे रसैल ने उड़ाया तूफानी अर्धशतक

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। इंडीज की ओर से आंद्रे रसैल ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोका। रसैल ने 28 गेंदों पर तीन चौकों व पांच छक्कों की मदद से 51 रन ठोके। ओपनर लेंडल सिमंस ने 28 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की बदौलत 27 रन की पारी खेली। शिमरोन हेतमायेर ने 20 व विकेटकीपर कप्तान निकोलस पूरण ने 17 रन का योगदान दिया। गेल चार रन ही बना सके। जोश हैजलवुड ने तीन और मिशेल मार्श ने दो विकेट लिए।


मिशेल मार्श ने लगाई फिफ्टी, लेकिन नहीं दिला सके जीत

जवाब में कंगारू बल्लेबाज इंडीज के गेंदबाजों के आगे पस्त हो गए। हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिशेल मार्श ने फिफ्टी जमाई। मार्श ने 31 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 51 रन जुटाए। विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 33, मोजेक हेनरिक्स ने 16 व डेन क्रिस्टियन ने 10 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच चार रन पर ही आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने चार ओवर में 26 रन पर चार विकेट चटकाए। हेडन वाल्श को तीन, फेबियन एलन को दो और रसैल को एक विकेट मिला।