भारतीय कप्तान विराट कोहली की बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में बेहद खराब शुरुआत हुई। नॉटिंघम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कोहली खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है।
वे टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। कोहली ने 9वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। बतौर कप्तान धोनी 8 और मंसूर अली खान पटौदी 7 बार खाता नहीं खोल पाए थे। कोहली इंग्लैंड में दूसरी बार गोल्डन डक यानी अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में एंडरसन ने कोहली को 9वीं दफा पैवेलियन लौटाया है।
डब्ल्यूटीसी में मिली हार है भारत की आक्रामकता का कारण : इंजमाम
पाकिस्तान
के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम ने
पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जो आक्रामकता अपनाई है वह उनके वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के दुख
को साफ तौर पर दिखाती है। इंजमाम ने कहा कि नॉटिंघम की पिच बैंटिग के लिए
अच्छी थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को महज
183 रन पर समेट दिया जो प्रशंसा योग्य है।
भारतीय खिलाड़ियों को
डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार के दर्द को मैं महसूस कर सकता हूं। अपने
यू-ट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि भारत के सभी खिलाड़ियों को अपनी
जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत की प्लेइंग इलेवन को देखकर साफ पता चलता है कि
वे अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही भारतीय टीम की
बॉडी लैंग्वेज पूरी बदल गई है।
पूरे साल नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड
के लिए बेहद बुरी खबर आई है। दरअसल इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर पूरे साल के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इस साल के शुरू में
इंग्लैंड जब भारत दौरे पर थी तब आर्चर कोहनी की चोट की वजह से कई मुकाबले
नहीं खेल पाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल 2021 से भी अपना नाम वापस
ले लिया था, जिसके बाद मई में उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी। इंग्लैंड एंड
वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब जानकारी दी है कि आर्चर इस पूरे साल के
लिए बाहर हो गए हैं। आर्चर को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए नहीं
चुना गया था। इंग्लैंड को इस साल टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज भी खेलनी है।
ऐसे में उसे आर्चर की कमी महसूस होना स्वाभाविक है।