न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार रात टेनिस इतिहास का एक और यादगार पन्ना लिखा गया। स्पेन के युवा सनसनी कार्लोस अल्काराज ने इटली के दिग्गज जैनिक सिनर को चार सेटों में हराकर यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया। 21 वर्षीय अल्काराज ने इस जीत के साथ न केवल अपना दूसरा यूएस ओपन ट्रॉफी जीता, बल्कि दो साल बाद एटीपी रैंकिंग में फिर से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए।
मैच बेहद रोमांचक रहा। शुरुआती सेट में अल्काराज ने दमदार सर्विस और आक्रामक बैकहैंड के दम पर बढ़त बनाई और पहला सेट 6-2 से जीत लिया। लेकिन सिनर ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में शानदार वापसी की। लगातार अनफोर्स्ड एरर के बावजूद उन्होंने अपनी रिदम पकड़ी और 6-3 से दूसरा सेट अपने नाम कर लिया।
इसके बाद अल्काराज ने एक बार फिर अपना क्लासिक खेल दिखाया। तीसरे सेट में उन्होंने पूरी तरह दबदबा बनाया और 6-1 से जीतकर मैच पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। चौथे सेट में सिनर ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन अल्काराज ने धैर्य और मजबूत रणनीति से 6-4 से सेट जीतकर मुकाबला समाप्त कर दिया।
कुल मिलाकर यह फाइनल मुकाबला दो घंटे 42 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने 11 ऐस और 35 विनर्स लगाकर अपना दबदबा साबित किया। स्कोरलाइन 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 रही।
इस जीत के साथ अल्काराज ब्योर्न बोर्ग के बाद सबसे कम उम्र में छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। गौरतलब है कि इसी साल फ्रेंच ओपन में भी उन्होंने सिनर को हराकर खिताब जीता था, जबकि विंबलडन फाइनल में सिनर से हार का सामना करना पड़ा था।
खिताब जीतने के बाद भावुक अल्काराज ने कहा—“मैं अपनी टीम का आभारी हूं, ये जीत उन्हीं की मेहनत का नतीजा है। यूएस ओपन मेरे लिए बेहद खास टूर्नामेंट है। यहां मुझे हमेशा अपने घर जैसा अहसास होता है। दर्शकों के प्यार और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा दी। मैंने कोशिश की कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस दिखा सकूं, आपने सबकुछ आसान बना दिया।”
इस ऐतिहासिक जीत के साथ अल्काराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेनिस की नई पीढ़ी का नेतृत्व उनके हाथों में सुरक्षित है। उनकी नज़र अब ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 और करियर ग्रैंड स्लैम की ओर है।