US Open : मेदवेदेव बने चैंपियन, जोकोविक का एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूटा

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम बनाने का सपना टूट गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविक (34) को रविवार रात खेले गए साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी व दूसरी वरीय रूस के डेनिल मेदवेदेव (25) ने मुकाबला सीधे सेट में 6-6, 6-4, 6-4 से जीता। मैच 2 घंटे 15 मिनट तक चला। जोकोविक ने इस साल तीन अन्य ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीते थे। अगर वे यूएस ओपन जीत जाते तो ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर की बराबरी कर लेते। लेवर ने 1962 और 1969 में चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे। महिलाओं में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह उपलब्धि हासिल की थी।


नडाल और फेडरर से भी आगे नहीं निकल पाए जोकोविक, तोड़ा रैकेट

अब जोकोविक, राफेल नडाल और रोजर फेडरर तीनों के खाते में 20-20 ग्रैंडस्लैम हैं। जोकोविक 9वीं दफा यूएस ओपन और ओवरऑल 31वां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रहे थे। जोकोविक के खाते में 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 6 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और 2 फ्रेंच ओपन के खिताब हैं। हार से जोकोविक इतना बौखलाए कि कोर्ट में ही एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने रैकेट को पूरी ताकत से जमीन पर पटकते नजर आए। इससे रैकेट पूरी तरह टेढ़ा-मेढ़ा हो गया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले पिछले साल यूएस ओपन में चौथे दौर के मैच के दौरान एक अधिकारी को गेंद मारने के बाद जोकोविक को ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया गया था।


मेदवेदेव का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब, यूएस ओपन जीतने वाले तीसरे रूसी खिलाड़ी

दूसरी ओर मेदवेदेव का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। वे इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन के फाइनल में हार गए थे। येवगेनी काफेलनिकोव (1996) और मरात साफिन (2000) के बाद मेदवेदेव यूएस ओपन जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी हैं। जीतने के बाद मेदवेदेव ने कहा कि मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो देख रहे हैं, मेरे माता-पिता, मेरा परिवार, कुछ यहां हैं, कुछ देख रहे हैं। मैं जोकोविक और उनके फैंस से सॉरी कहता हूं। मेरे लिए आप इतिहास के सबसे महान टेनिस खिलाड़ी हैं। आज मेरी शादी की तीसरी सालगिरह थी। मैं किसी भी कीमत पर फाइनल जीतना चाहता था जिससे कि मैं समय पर पत्नी को गिफ्ट न खरीद पाने की शिकायत को दूर कर सकूं। लव यू डारिया, बहुत सारा शुक्रिया।