टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics 2020) में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भाविना बेन पटेल को पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास-4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को चीन की झाउ यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 34 साल की भाविना बेन को दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ यिंग ने सीधे मुकाबले में 7-11, 5-11, 6-11 से शिकस्त दी। हालांकि, इसके बावजूद वह तोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने में सफल रहीं। भाविना पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली दीपा मलिक के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना बेन पटेल से बातचीत कर उसे बधाई दी। पीएम मोदी ने फोन पर पटेल की तारीफ की और उनसे कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है। पीएम ने भाविना को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे युवा खेलों के प्रति आकर्षित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने देश के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता है। इसके लिए उन्हें बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरणादायक है और वह युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेंगी।' सिल्वर मैडल जीतने के बाद भाविना ने कही ये बात
सिल्वर मैडल जीतने के बाद भाविना ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि पैरालंपिक में पहली बार पैरा टेबल टेनिस में पहली बार भारतीय महिला ने पदक जीतकर इतिहास रचा। मैं कोच को धन्यवाद देती हूं। मेरे रिश्तेदारों ने बहुत प्रेरित किया। मेरे जितने भी चाहने वाले है उन्हें और सभी देशवासियों को यह मेडल समर्पित करना चाहती हूं। उनके सहयोग से मैं यहां नहीं पहुंच सकती थी।'