Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 बॉक्सर से हारीं लवलीना बोरगोहेन, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। हालांकि, लवलीना ने पदक पहले ही पक्का कर लिया था। सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा।

लवलीना तीनों ही राउंड 0-5 से हारी

सेमीफाइनल में लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है। लवलीना तीनों ही राउंड 0-5 से हारी। इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा। लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी। लवलीना ने सुरमेनेली को कई अच्छे पंच भी मारे, लेकिन तुर्की की इस दिग्गज मुक्केबाज के पास लवलीना की हार पंच का जवाब था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रहीं लवलीना के पास टोक्यो की रिंग में अपने मेडल के रंग को बदलकर विजेंदर और मैरीकॉम से आगे निकलने का पूरा मौका था। लेकिन, वो उन दोनों की कामयाबी को पीछे नहीं छोड़ सकती। भारत को ओलिंपिक की बॉक्सिंग रिंग में एक बार फिर से ब्रॉन्ज मेडल पर ही संतोष करना पड़ा। लवलीना ने पिछले शुक्रवार को चीनी ताइपे की बॉक्सर को 4-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया था।

23 साल की भारतीय बॉक्सर लवलीना के करियर की ये 10वीं हार है। वहीं उन्होंने अब तक अपने 14 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर सेमीफाइनल में उन्हें हराकर तुर्की की बुसानाज ने अपनी 26वीं जीत दर्ज की है। जबकि अपने करियर में उन्होंने अब तक सिर्फ 6 मुकाबले ही गंवाए हैं।