Tokyo Olympic : पीवी सिंधु की आसान जीत, सानिया-रैना की चुनौती खत्म, निशानेबाजी में मनु और यशस्विनी…

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं जारी हैं, जिनमें भारतीय एथलीट भी चुनौती पेश कर रहे हैं। बैडमिंटन में स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। मेडल की उम्मीद और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीतने में ज्यादा जोर नहीं आया। सिंधु ने ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से मात दे दी। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 अंक भी अपने नाम किए।

अच्छी शुरुआत के बाद हारी सानिया-रैना की जोड़ी

टेनिस की महिला युगल इवेंट में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की चुनौती पहले राउंड में ही खत्म हो गई। भारतीय जोड़ी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला हार गई। यूक्रेन की नादिया किचेनॉक और लियूडम्यला किचेनॉक ने सानिया-रैना को 0-6, 7-6, 10-8 से हरा दिया। सानिया-रैना ने पहले सेट में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। दूसरे सेट में भी वे 5-3 से आगे हो गई थीं, लेकिन इस मौके को भुना नहीं सकीं। तीसरे व निर्णायक सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें यूक्रेनी जोड़ी ने बाजी मार ली।


फाइनल में नहीं पहुंच पाईं मनु और यशस्विनी, रोइंग में अर्जुन-अरविंद सेमीफाइनल में

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12वें और यशस्विनी 573 पॉइंट के साथ 13वें स्थान पर रहीं। आज महिला स्कीट इवेंट में कोई भारतीय शूटर हिस्सा नहीं ले रही हैं। इस बीच, रोइंग (नौकायन) से अच्छी खबर आई है। पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुनलाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्वाबलिफाई कर गई है। कल यह जोड़ी 5वें स्थान पर रही थी।