Tokyo Olympic : कमलप्रीत कौर फाइनल में, सीमा चूकीं, तीरंदाज अतानु दास और मुक्केबाज अमित पंघल…

टोक्यो ओलंपिक में 9वें दिन शनिवार को विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं जारी हैं। इनमें से कई में भारतीय एथलीट भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) में कमलप्रीत कौर ने कमाल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बना लीं, जबकि सीमा पूनियां चूक गईं। कमलप्रीत ने 64 मीटर के थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन दौर में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल दो अगस्त को होगा।

कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर दूर चक्का फेंका जो क्वालिफिकेशन मार्क भी था। शीर्ष पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा कमलप्रीत इस आंकड़े को छूने वाली इकलौती एथलीट रहीं। दोनों पूल में 31 खिलाड़ियों में से 64 मीटर का मार्क पार करने वाले या टॉप-12 ने क्वालिफाई किया। एक अन्य भारतीय डिस्कस थ्रोअर सीमा पूल ए में तीन प्रयासों में अपने 60.57 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं।

आसानी से हारे दुनिया के नं.1 मुक्केबाज अमित पंघल

मुक्केबाजी में भारत के लिए आज निराशाजनक शुरुआत रही। दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर अमित पंघल प्री- क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) मुकाबला हार गए हैं। 52 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग में तीन राउंड तक चले मुकाबले में 25 वर्षीय अमित को कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास ने 4-1 से मात दी। अमित ने पहला राउंड आसानी से जीता, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वे अपनी लय को कायम नहीं रख सके। रियो ओलंपिक 2016 के रजत पदक विजेता रिवास के खिलाफ अमित का फुटवर्क शुरू में बेहतर देखने को मिला।


लंदन ओलंपिक के रजत विजेता से हारे अतानु दास

तीरंदाजी में भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। पदक के दावेदार अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 2012 लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने 6-4 से हराया। अतानु पहली सीरीज में 25-27 से हार गए। अतानु ने 9, 8, 8 अंक हासिल किए। दूसरी सीरीज में मुकाबला 28-28 से बराबर रहा। अतानु ने दूसरी सीरीज में 10, 9, 9 अंक बनाए। अतानु ने तीसरी सीरीज में 28-27 से जीत दर्ज की। इसके बाद चौथा सेट 28-28 से बराबर रहा। आखिरी सेट में अतानु को 26-27 से हार झेलनी पड़ी। दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारत की उम्मीदें अतानु पर ही टिकी थी।