Tokyo Olympic : महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को हरा कायम रखी अंतिम-8 की आस, दूतीचंद ने किया निराश

टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल (अंतिम-8) में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। उसने आयरलैंड को 1-0 से मात दी। भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया। भारत को कुल 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले। शनिवार को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि आयरलैंड अपना अंतिम मैच ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हार जाए।

लेकिन अगर आयरलैंड जीत गई और भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवा दिया या ड्रॉ खेला तो आयरिश टीम क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लेगी। और अगर भारत और आयरलैंड दोनों ही अपना अंतिम मुकाबला बराबर करा देते हैं तो गोलों के अंतर के आधार पर तय होगा कि कौन आगे बढ़ेगा और किसका सफर खत्म होगा। फिलहाल गोल डिफरेंस में आयरलैंड हमसे आगे है। इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमें नीदरलैंड्स, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन पक्की हो चुकी हैं।


सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं दूतीचंद

भारतीय महिला स्प्रिंटर दूतीचंद 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकीं। दूती ने हीट में 11.54 सैकंड का समय निकाला और सातवें स्थान पर रहीं। वे अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड (11.17 सेकंड) से भी काफी पीछे रह गईं। भारतीय एथलीट अविनाश साबले भी पदक की रेस से बाहर हो गए हैं। पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड हीट 2 में सातवें स्थान पर रहे। हालांकि उन्होंने 8 मिनट 18.12 सैकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।


शूटिंग : मनु और राही की चुनौती हुई खत्म

महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले से भारतीय शूटर मनु भाकर और राही सरनोबत बाहर हो गई हैं। भाकर 582 का स्कोर कर 11वें स्थान पर जबकि राही 573 अंक लाकर 32वें स्थान पर रहीं। इससे पहले मनु दो अन्य इवेंट में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं। अभी तक एक भी भारतीय निशानेबाज का प्रदर्शन आशानुरूप नहीं रहा है।