Tokyo Olympic : मुक्केबाज लवलिना ने पक्का किया पदक, स्टार तीरंदाज दीपिका की चुनौती खत्म

टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को विभिन्न स्पर्धाओं के मुकाबले हो रहे हैं। भारतीय एथलीट भी इनमें चुनौती पेश कर रहे हैं। भारत के लिए आज का दिन भी मिक्स्ड फीलिंग वाला रहा है। महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है। पहला पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने जीता था। लवलिना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसका मतलब है कि वे कम से कम कांस्य पदक तो जीतेंगी ही।

लवलिना ने क्वार्टर फाइनल में चाइनीज ताइपे की चिन निएन चेन को हराया। तीनों राउंड में लवलिना ने चेन को चैन की सांस नहीं लेने दी। पहले राउंड में 5 में से 3 जजों ने लवलिना के पक्ष में फैसला सुनाया। दूसरे राउंड में सभी 5 जजों ने लवलिना को विजेता माना। तीसरे राउंड में 4 जजों ने लवलिना को बेहतर बताया। इस तरह लवलिना ने 4-1 से मुकाबला जीता।

लवलिना ऐसे बनीं तीसरी भारतीय मुक्केबाज

लवलिना का सेमीफाइनल में 2019 की विश्व चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से सामना होगा। लवलिना ओलंपिक में पदक जीतने वालीं भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। हालांकि मेरीकॉम इस बार पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी हैं। पुरुष-महिला मिलाकर लवलिना मुक्केबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वालीं तीसरी भारतीय हैं। पुरुषों में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य जीता था।


दीपिका ने कोरियाई तीरंदाज के खिलाफ किया निराश

भारत की स्टार आर्चर दीपिका कुमारी महिला एकल तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की एन सेन से 0-6 से हारकर बाहर हो गईं। दीपिका से पदक की काफी उम्मीदें थीं। सेन ने पहला सेट 30-27, दूसरा 26-24 और तीसरा 26-24 से जीता। तीनों सेट में जीत की बदौलत सेन को 6 पॉइंट मिले, जबकि दीपिका का खाता भी नहीं खुला। इससे पहले दीपिका ने प्री क्वार्टर फाइनल में रूस की सेनिया पेरोवा को कड़े संघर्ष के बाद शूटआउट में 6-5 से मात दी थी।

दीपिका ने पहला सेट 27-25 से जीता, जबकि दूसरा सेट सेनिया ने 27-26 से जीत लिया। सेनिया ने तीसरे सेट में 28-27 से जीत हासिल की। दीपिका ने इसके बाद चौथे सेट में वापसी की और 26-26 की बराबरी की। दीपिका ने पांचवां सेट 28-25 से जीता। 5-5 स्कोर से टाई होने के बाद मुकाबला शूटआउट में गया। इसमें दीपिका ने 10 पॉइंट लिए, वहीं सेनिया 8 अंक ही ले पाईं।