Tokyo Olympic : क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम, सात्विक-चिराग का सपना भी टूटा

टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को मेडल इवेंट्स का तीसरा दिन चल रहा है। अभी तक भारत का दिन अच्छा नहीं रहा है। अधिकतर खेलों में भारतीय एथलीटों को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। अब अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव से युक्त भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का सफर भी थम गया है। उन्हें क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम ने 6-0 से हरा दिया। कोरिया ने अपने छह तीरों के पहले सेट में पांच 10 के स्कोर के साथ सेट 59-54 से जीत 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरा सेट 59-57 से जीत स्कोर 4-0 कर दिया। इसके साथ ही कोरियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

प्री क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान को हराया था भारत ने

भारतीय टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया था। भारतीय टीम ने पहले सेट में 55-54 से जीत हासिल की। इस सेट में दोनों टीमों की ओर से परफेक्ट 10 के दो-दो स्कोर बने। दूसरे सेट में भी भारतीय टीम एक ही अंक के अंतर से जीती। यह सेट भारत ने 52-51 से जीता। तीसरे सेट में कजाकिस्तान ने जोरदार वापसी की और इसे 57-56 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में भारत ने 55-54 से जीत हासिल कर कजाकिस्तान से मैच छीन लिया। आपको बता दें कि आर्चरी में एक सेट जीतने पर 2 अंक मिलते हैं।


दुनिया की नं.1 जोड़ी से हारे सात्विक-चिराग

बैडमिंटन में भारत के सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दुनिया की नंबर-1 इंडोनेशिया की मार्कस गिडोन और केविन सुकामुल्जो की जोड़ी से हार गई। इंडोनेशियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 21-13, 21-12 से जीता। सात्विक-चिराग ने हालांकि टक्कर तो दी, लेकिन वे उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। मुकाबला 32 मिनट चला। इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी का नॉकआउट राउंड में पहुंचने का सपना टूट गया। सात्विक-चिराग ग्रुप के पहले मुकाबले में भी हार गए थे।