Tokyo Olympic : पदक विजेताओं-कोच को मालामाल करेगी इस राज्य की सरकार, जानें किसे मिलेंगे कितने

कोरोनावायरस के कारण फैली कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते इस बार टोक्यो ओलंपिक का आयोजन एक साल देरी से हो रहा है। ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। चार साल में एक बार होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक से खिलाड़ियों के साथ देशवासियों की भी काफी उम्मीदें जुड़ी होती हैं। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ओलंपिक में पदक जरूर जीते।

इसके लिए वह दिन-रात एक किए रहता है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक शानदार योजना बनाई है। इस ओलंपिक में भाग लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

ये हैं दिल्ली के खिलाड़ी जो करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

साथ ही प्रशिक्षकों की भी बल्ले-बल्ले हो जाएगी। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी 10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। दिल्ली की ओर से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में मानिका बत्रा, दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं। खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित मानिका टेबल टेनिस, दीपक शूटिंग (निशानेबाजी) की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट, अमोज और सार्थक 4×400 मीटर रिले दौड़ में चुनौती पेश करेंगे।


उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा…

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भविष्य के ओलंपियन बनाने के लिए दिल्ली की तैयारी जोरों पर है और हम यह चाहते हैं कि विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। दिल्ली खेल विश्वविद्यालय उन खिलाड़ियों को तैयार करने का काम करेगा जो ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करेगी। हमारी नजर 2048 के ओलंपिक खेलों के लिए मेजबानी हासिल करने पर है।