Tokyo Olympic : दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में, पूजा को पदक के लिए चाहिए एक और जीत, साई प्रणीत...

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मिश्रित भावनाएं जारी हैं। कोई भारतीय खिलाड़ी खुशियां ला रहा है, तो किसी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। तीरंदाजी में हमारी स्टार आर्चर दीपिका कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) में जगह बना ली है। दीपिका ने राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन में भूटान की कर्मा को 6-0 से हराया। इसके बाद उन्होंने राउंड ऑफ 16 एलिमिनेशन में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से मात दी। दीपिका इस मैच में पहला सेट हार गई थीं। इसके बाद अगले दो सेट जीतकर उन्होंने 4-2 की बढ़त ले ली।

चौथे सेट में एक बार फिर अमेरिकी तीरंदाज ने सफलता हासिल कर मुकाबला 4-4 की बराबरी पर ला दिया। पांचवें और निर्णायक सेट में दीपिका ने जीत अपने नाम की और मैच पर 6-4 से कब्जा कर लिया। तीरंदाजी के पुरुष एकल वर्ग में प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय हारकर बाहर हो गए हैं। प्रवीण ने पहले मैच में रूस के गालसन बजारझापोव को 6-0 से हराया। प्रवीण को अगले राउंड में दुनिया के नंबर एक तीरंदाज अमेरिका के ब्रैडी एलिसन ने 6-0 से हरा दिया।

मुक्केबाजी में पूजा रानी की धमक

मुक्केबाजी में पूजा रानी महिलाओं की 75 किलोग्राम भार स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एक मैच और जीतते ही उनका पदक पक्का हो जाएगा। पूजा ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चाइब को 5-0 से पराजित किया। पूजा को तीनों राउंड में पांचों जजों से पूरे अंक मिले। दो बार की एशियन चैंपियन 30 वर्षीय पूजा की प्रतिद्वंद्वी उनसे 10 साल छोटी थीं। वे पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। उनसे पहले 69 किग्रा वेट कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।


बैडमिंटन में प्रणीत मेडल रेस से बाहर

बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में भारत के 13वीं वरीय शटलर बी साई प्रणीत मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं। वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाए और नीदरलैंड के मार्क कालजोव से 40 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 14-21, 14-21 से हार गए। यह उनकी ग्रुप डी में दूसरी हार थी। कालजोव ग्रुप में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट दौर में पहुंचे। केवल ग्रुप का विजेता खिलाड़ी ही आगे बढ़ता है। मंगलवार को चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ग्रुप ए में बेन लेन और सीन वैंडी की इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर तीन में से दो मुकाबले जीतने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। महिला एकल में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।