तीसरा T20 मैच : गेल का धमाल, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद सीरीज पर जमाया कब्जा

ग्रॉस आईलेट। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान कैरेबियाई टीम ने सोमवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कंगारू टीम को 31 गेंदों पहले 6 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन ही बना सकी। जवाब में इंडीज ने 14.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मंजिल हासिल कर ली।


गेल के तूफान में उड़े कंगारू गेंदबाज

इंडीज को जीत दिलाने में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की अहम भूमिका रही। पिछले कई मुकाबलों से फेल चल रहे गेल ने अर्धशतक जमाया और मैन ऑफ द मैच चुने गए। तीसरे नंबर पर उतरे गेल ने 38 गेंदों पर चार चौकों व सात छक्कों की मदद से 67 रन ठोके। उन्हें कप्तान व विकेटकीपर निकोलस पूरण का बढ़िया साथ मिला। पूरण ने 27 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। लेंडल सिमंस 15, ड्वेन ब्रावो 7 व आंद्रे फ्लेचर 4 रन पर आउट हुए। आंद्रे रसैल 7 रन पर नाबाद रहे। रिले मेरिडिथ ने तीन और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट लिया। चौथा टी20 मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा।


फिंच ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मोजेक हेनरिक्स 29 गेंदों पर 33 रन बना टॉप स्कोरर रहे। फिंच ने 31 गेंद पर 30 और दूसरे ओपनर व विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 16 गेंद पर 23 रन बटोरे। एश्टन टर्नर ने 24 रन का योगदान दिया। पिछले दो मैच में अर्धशतक लगाने वाले मिशेल मार्श 9 रन ही बना सके। हेडन वाल्श को दो और तीन गेंदबाज ओबेड मैकॉय, ब्रावो व फेबियन एलन को 1-1 विकेट मिला। शेल्डन कॉटरेल व रसैल खाली हाथ रहे।