अबु धाबी स्थित शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम 7.30 बजे से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 7वें टी20 विश्व का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इंग्लैंड इससे पहले दो बार फाइनल खेल चुका है। उसने एक बार ट्रॉफी भी चूमी थी। इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था। वर्ष 2016 में भारत में खेले गए फाइनल में उसे वेस्टइंडीज से हार मिली थी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने आज तक इसका फाइनल नहीं खेला है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अब तक 21 टी20 मैच में आमने-सामने हो चुके हैं। इनमें से 12 मैच इंग्लैंड, तो 7 न्यूजीलैंड ने जीते। दो मैच बेनतीजा रहे। ऐसे में आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। टेस्ट में 105 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से इंग्लैंड ने 48 तथा न्यूजीलैंड ने 11 मैच जीते। 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए। वनडे में 91 दफा इनका मुकाबला हुआ है। इसमें न्यूजीलैंड ने 43 तो इंग्लैंड ने 41 मौकों पर जीत दर्ज की। सात मैच बेनतीजा रहे। दोनों के बीच 2019 वनडे विश्व कप का फाइनल खेला गया था, जो बेहद रोमांचक था। इसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी।
इंग्लैंड अगले साल पाकिस्तान में टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगा
इंग्लैंड
अगले साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगा। दोनों के बीच 5 की
जगह 7 टी20 मैच की सीरीज होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)
के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक के बाद इस सीरीज के बारे
में घोषणा की। सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम विश्व कप खेलने के लिए
ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। विश्व कप के बाद इंग्लैंड फिर से पाकिस्तान
लौटकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
का हिस्सा होगी।
उल्लेखनीय है कि यूएई में जारी टी20 विश्व कप से
पहले इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था। पुरुष
टीम को 2 टी20 तथा महिला टीम को टी20 के अलावा टेस्ट खेलना था। इंग्लैंड ने
सुरक्षा कारणों से दौरा टाल दिया था। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही
ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान दौरे के लिए सहमति दे दी है।
अपनी शादी के कारण पाकिस्तान नहीं जाएंगे मैक्सवेल!
ऑस्ट्रेलियाई
टीम अगले साल मार्च-अप्रैल में 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। टीम
के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के दौरे पर जाने को लेकर संशय है।
मैक्सवेल निजी कारणों से यह दौरा मिस कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के
मुताबिक मैक्सवेल ने कहा कि मैं पाकिस्तान दौरे पर जाऊंगा या नहीं इसका
फैसला मेरी मंगेतर के हाथ में है क्योंकि उसी समय मेरी शादी भी होनी है। इस
सवाल का जवाब देने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं। कोरोना के कारण कई
बार शादी की तारीख बदलने के बाद इस बार मेरी शादी आगे नहीं बढ़ने वाली है।
मार्च
2020 में मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ भारतीय परंपरा से
सगाई की थी। विनी ने फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी। विनी
फार्मासिस्ट हैं और उन्होंने मैक्सवेल को तनाव से उबरने में मदद की है। हाल
ही में विनी ने कहा था कि 2022 उनका साल होगा और वे शादी के लिए बेताब
हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में तीन मार्च से तीन मैच
की टेस्ट सीरीज, इसके बाद तीन वनडे और फिर एक टी20 खेलना है।