T20 WC : पाकिस्तान को धूल चटा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, बाबर ने इसे बताया टर्निंग पॉइंट, फिंच ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। उसने गुरुवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक ओवर पहले पांच विकेट से हरा दिया। अब उसका सामना 14 नवंबर को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भी एक ओवर रहते पांच विकेट से ही मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए जोर लगाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार, जबकि न्यूजीलैंड पहली दफा फाइनल खेलेगा। बहरहाल मैच पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 176 रन का मजूबत स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान (52 गेंद पर 67) और बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां (32 गेंद पर 55 रन) ने अर्धशतक जमाए। कप्तान व ओपनर बाबर आजम (34 गेंद पर 39 रन) ने भी पाकिस्तान के लिए बहुमूल्य योगदान दिया।

मिशेल स्टार्क (38/2 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वार्नर (30 गेंद पर 49 रन), विकेटकीपर मैथ्यू वेड (17 गेंद पर 41 नाबाद रन), मार्कस स्टोइनिस (31 गेंद पर नाबाद 40 रन) और मिशेल मार्श (22 गेंद पर 28 रन) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेड ने शाहिन आफरीदी द्वारा डाले गए 19वें ओवर में कमाल किया और लगातार 3 छक्के जड़कर कंगारू टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने वेड का कैच छोड़ दिया था। पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान ने चार विकेट लिए।

अहम मौके पर कैच छोड़ना पड़ा भारी : बाबर आजम

हार से निराश पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि जिस तरीके से हमने स्टार्ट किया था वह हमारे प्लान के मुताबिक था। मैच में हमने बढ़िया टोटल भी बनाया लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी और अगर आप ऐसे अहम मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच ऐसे ही पलटेगा और वेड का कैच छूटना टर्निंग पॉइंट भी था। हालांकि हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट को खेला वह तारीफ योग्य है। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी को जो रोल दिया गया था, उसने उसको निभाया। जिस तरीके से लोगों ने हमें सपोर्ट किया वह काफी अच्छा था। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।


हमने कुछ आसान रन दिए और कैच भी छोड़े : फिंच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने मैच के बाद कहा कि एक समय मुझे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। वेड ने जिस तरह से धैर्य बनाये रखा वह शानदार था। स्टोइनिस के साथ उनकी साझेदारी अद्भुत थी। यह महत्वपूर्ण साबित हुई। हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दें। हमने कुछ आसान रन दिए और कैच भी छोड़े, हालांकि वे मुश्किल कैच थे। मैन ऑफ द मैच वेड ने कहा कि दूसरे छोर पर स्टोइनिस ने दबाव हटाया। शाहीन मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं आखिर में टीम को लक्ष्य तक ले गया। मैं कुछ समय के लिए टीम से बाहर था और खुश हूं कि मुझे फिर से मौका मिला।