पड़ोसी देशों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने लीग मैच में भारत और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर दिखा दिया है कि उन्हें कमजोर समझना भारी भूल साबित हो सकती है। सेमीफाइनल में जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जब खुलकर जश्न मना रहे थे तब 11 गेंद पर 27 रन बनाने वाले बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज जिम्मी नीशम शांत बैठे थे। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई रही। नीशम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'न्यूजीलैंड क्रिकेट' से कहा कि मुझे लगता है यह जश्न मनाने का मौका था लेकिन आप सिर्फ सेमीफाइनल जीतने के लिए आधी दुनिया का सफर नहीं करते हैं।
हमारी नजरें कुछ दिनों के बाद होने वाले फाइनल पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से और हम एक टीम के रूप में ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं। मुझे यकीन है कि अगर हम फाइनल जीतने में सफल रहे तो खुलकर भावनाओं का इजहार कर सकेंगे। टीम की बेहतरीन योजना हमारी निरंतरता का कारण है। मुझे लगता है कि हम इसके अनुभवी हो गए हैं। हमने पिछले 5-6 वर्षों में टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भावनाओं को काबू में रखना जानते हैं और हार या जीत को तुरंत पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। हमारी योजना बेहतरीन होती है। हम खिलाड़ियों के चयन से लेकर मैच योजना बनाने तक काम पर पूरा ध्यान देते हैं। हमारे पास बहुत मजबूत रणनीति होती है। वे सभी रणनीतियां अगले कुछ दिनों में लागू होंगी।
यह विश्व कप हमारा होना चाहिए था : अख्तर
पाकिस्तान ने टी20
विश्व कप के सुपर 12 चरण में अपने पांचों मैच जबरदस्त अंदाज में जीते। माना
जा रहा था कि वही चैंपियन बनेगा। लेकिन गुरुवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस का
दिल टूट गया। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी दुख में डूबे हैं। अख्तर ने
अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं
पूरी तरह निराश और दुखी हूं। यह विश्व कप हमारा होना चाहिए था।
यह
भयानक है। मेरी भावनाएं आपके साथ हैं लेकिन हम खराब हारे हुए नहीं हो सकते
हैं। हम इस हार को खुले हाथों और टूटे दिलों से स्वीकार करने जा रहे हैं।
हमने अच्छा किया है। पाकिस्तान टीम मैं आपके साथ हूं, यह ठीक है। मैं पूरे
देश से टीम के पीछे रहने और उनका समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने
शानदार प्रदर्शन किया है। मैं इस विश्व कप को अपनी धरती पर देखना पसंद
करता लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे हाथ से बाहर है।
वेड का कैच टपकाने के बाद से ट्रोल हो रहे हैं हसन अली
सेमीफाइनल
में हार के बाद से पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली सोशल
मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हसन ने शाहीन के 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का
कैच टपका दिया था, जिसके बाद अगली तीन गेंद पर उन्होंने छक्के मारकर
ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। हसन को लेकर फैंस काफी गुस्साए हुए हैं और
उनके शिया होने को लेकर खूब भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। हसन की हिंदुस्तानी
पत्नी को भी खूब कोसा गया। हसन का ससुराल हरियाणा में है। हसन पूरे विश्व
कप के दौरान ही आउट ऑफ फॉर्म थे। पाकिस्तान के कुछ दिग्गज हसन के सपोर्ट
में उतरे हैं।
सेमीफाइनल में चार विकेट लेने वाले स्पिनर शादाब खान
ने ट्विटर पर लिखा, 'हसन अली आप चैम्पियन हैं। पूरी टीम आपके साथ है। सभी
फैन्स के लिए, हर इंसान मुश्किल समय से गुजरता है, हम सभी इंसान हैं और
गलती कर सकते हैं। मत भूलिए हसन ने आपको जश्न मनाने के जो मौके दिए हैं,
निजी हमले मत करिए। वे पाकिस्तान के लिए मैच विनर हैं।' पूर्व ऑलराउंडर
वसीम अकरम ने कहा, 'मैं नहीं चाहता हूं कि अब पूरा देश बेचारे हसन अली के
पीछे पड़ जाए। मैं इससे गुजर चुका हूं, वकार यूनुस इससे गुजरे हैं। बाकी
देशों में यह बस खेल है, अगले दिन लोग कहते हैं, अच्छी कोशिश की, खराब
किस्मत, अगली बार के लिए शुभकामनाएं, आगे बढ़िए।'