T20 World Cup 2021: होगी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें-किस ग्रुप में हैं कौनसे देश

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप के ग्रुप घोषित कर दिए। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह मिली है। यानी कई साल से इन दोनों देशों के बीच भिड़ंत देखने की चाहत रख रहे लाखों-करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का इंतजार खत्म होने को है। खास बात ये है कि ग्रुप के बाद नॉकआउट राउंड में भी दोनों की टक्कर हो सकती है। भारत-पाकिस्तान इससे पहले वर्ष 2019 में इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप में भिड़े थे। गत चैंपियन वेस्टइंडीज को दूसरे ग्रुप में रखा गया है। विश्व कप के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेले जाएंगे। इसमें 16 देश खिताब के लिए जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे।


गांगुली ने मेजबान ओमान के लिए कहा...

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के साथ ओमान को विश्व क्रिकेट के दायरे में लाना अच्छी बात है। इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि दुनिया के इस हिस्से में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा। विश्व कप के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर होने हैं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप

राउंड 1

ग्रुप ए : श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया।

ग्रुप बी : बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान।

नोट : इनमें से टॉप-4 देश सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगे।

सुपर 12

ग्रुप 1 : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2

ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2

नोट : सुपर 12 में आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप-8 देश पहले से ही क्वालीफाई कर चुके हैं।