T20 WC : आफरीदी ने साधा आफरीदी पर निशाना, हारिस-मैक्सवेल ने दिखाई दोस्ती, बाबर ने की रिजवान की तारीफ

पाकिस्तान को गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उसका दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय कंगारू टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। टीम को अंतिम दो ओवर में 22 रन चाहिए थे लेकिन मैथ्यू वेड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। इसी ओवर में हसन अली ने वेड का कैच भी टपकाया। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने शाहीन पर निशाना साधा है। आफरीदी ने समा टीवी पर बात करते हुए कहा कि मैं एक चीज में शाहीन से खुश नहीं हूं।

शाहीन ने 19वें ओवर में काफी खराब गेंदबाजी की। हां, हसन अली ने कैच जरूर ड्रॉप कर दिया था लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप खराब गेंदबाजी करेंगे और लगातार तीन छक्के खा लेंगे। शाहीन के पास काफी ज्यादा पेस है और इसका प्रयोग उन्हें काफी समझदारी से करना चाहिए था। अगर वो कैच ड्रॉप भी हो गया था तो उन्हें अपनी अक्ल का प्रयोग करना चाहिए था और ऑफ स्टंप के बाहर तेज यॉर्कर डालनी चाहिए थी। वे ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जिनके खिलाफ इस तरह की बल्लेबाजी की जा सके।

आपको बता दें कि आफरीदी की बेटी अक्सा की शाहीन से शादी को लेकर चर्चा चल रही है। उनकी सगाई हो चुकी है। दोनों परिवारों ने इस रिश्ते की पुष्टि की थी। उल्लेखनीय है कि शाहीन ने इससे पहले के मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। खास तौर से भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने रोहित शर्मा, लोकेश राहुल व विराट कोहली के विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत पक्की की थी।

सेमीफाइनल के बाद मैक्सवेल-हारिस ने बदली अपनी जर्सियां

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद एक फोटो तेजी से वायरल हुई जिसे देख फैंस का दिल खुश हो गया। ये फोटो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की थी। दोनों ने अपनी जर्सी एक-दूसरे को गिफ्ट कर दी। हारिस ने मैक्सवेल की कप्तानी में बीग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबोर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी के लिए खेला था। रऊफ ने उस टूर्नामेंट में काफी तारीफें बटोरी थीं। टी20 विश्व कप में 6 मैच में हारिस ने 7.30 की इकोनोमी से 8 विकेट लिए।

मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे गर्व है कि ये युवा खिलाड़ी कितना आगे बढ़ चुका है। जो भी इसने बीबीएल और पाकिस्तान के लिए किया है वो सराहनीय है। ये अच्छा इंसान है और महान टीममेट है, मैं खुशकिस्मत हूं जो ये मेरा दोस्त है।’ इस पोस्ट में मैक्सवेल ने हारिस को टैग कर उन्हें सुपरस्टार बताया। गौरतलब है कि इन दिनों सभी देशों में लीग क्रिकेट खेला जाने लगा है। इनमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग हो जाती है, चाहे वे दूसरे देश के ही क्यों न हो। मैक्सवेल और हारिस की यह दोस्ती भी इसी बात की परिचायक है।

सेमीफाइनल से पहले दो दिन तक आईसीयू में भर्ती थे रिजवान

पाकिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने टी20 विश्व कप के 6 मैच में 281 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शुमार हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाए थे। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 52 गेंद पर 67 रन की शानदार पारी खेली। यह पारी इसलिए खास बन पड़ी क्योंकि रिजवान 9 नवंबर को सीने में संक्रमण के कारण दो दिन तक आईसीयू में भर्ती थे। इसके बावजूद वे खेलने उतरे। बाबर ने रिजवान के बारे में कहा कि उन्होंने जिस तरह से खेल दिखाया है, उससे पता चलता है कि वे एक टीम मैन हैं। सही मायने में वे शानदार खिलाड़ी हैं।

उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल से पहले जब मैंने उन्हें देखा, तो वे ठीक नहीं लग रहे थे। लेकिन जब मैंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं और खेलूंगा। इसके बाद जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे पता लगता है कि वे एक टीम मैन हैं। टीम के डॉक्टर नजीब सोमरू ने बताया कि प्रबंधन ने रिजवान के स्वास्थ्य की सूचना को गुप्त रखा, जिससे टीम का मनोबल न गिरे।