T20 विटेलिटी ब्लास्ट : राशिद का अजीबोगरीब छक्का, रूट की टीम ने दिखाई खेल भावना, देखें दोनों Video

इंग्लैंड में फिलहाल टी20 टूर्नामेंट विटेलिटी ब्लास्ट चल रहा है। इस दौरान खेले गए दो मुकाबलों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये वीडियोे विटेलिटी ब्लास्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर डाले हैं। पहला वीडियो जुड़ा है अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान से, जो न सिर्फ अपनी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि कई दफा बल्लेबाजी में भी धूम मचाते हैं। राशिद ने शुक्रवार को हैम्पशायर के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलते हुए 13 गेंदों में 26 रन ठोके। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शुमार रहा।

यह छक्का विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्कॉट कर्री द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद ने अजीबोगरीब शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बाउंड्री पार छक्के के लिए भेज दिया। यह शॉट कुछ-कुछ एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से मिलता-जुलता नजर आया। राशिद ने कुछ और ऐसे ही शॉट खेले। यह मुकाबला राशिद की टीम चार गेंद पहले छह विकेट से हार गई।

रूट की टीम कर सकती थी रन आउट लेकिन…

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के नेतृत्व वाली टीम यॉर्कशायर ने शनिवार को विटेलिटी ब्लास्ट में लंकाशायर के खिलाफ मैच में खेल भावना की अनूठी मिसाल पेश की। यॉर्कशायर ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही लंकाशायर को एक समय 18 गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी। स्टीवन क्रॉफ्ट और ल्यूक वेल्स क्रीज पर थे। वेल्स ने मिडऑफ की तरफ शॉट खेल एक रन लेने की कोशिश की। दूसरे छोर से क्रॉफ्ट दौड़े, मगर मांसपेशियों में खिंचाव आने से वे पिच के बीच में ही गिर गए और दर्द से कराहने लगे। यॉर्कशायर के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए क्रॉफ्ट को रन आउट नहीं किया।


‘लकी’ क्रॉफ्ट ने दिला दी जीत

उस समय वेल्स’ 27 रन पर खेल रहे थे और 30 रन पर आउट हो गए। हालांकि क्रॉफ्ट ने डैनी लंब के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। क्रॉफ्ट 26 रन पर अविजित रहे। यॉर्कशायर को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने अपनी खेल भावना से फैंस का दिल जीत लिया। लंकाशायर के गेंदबाज ल्यूक वुड ने 20 रन पर 4 विकेट लिए, जबकि फिन एलेन ने 8 गेंद पर 22 रन ठोके। यॉर्कशायर के लिए सबसे ज्याादा 32 रन रूट ने बनाए। गैरी बैलेंस ने 31, हैरी ब्रुक और विल ने 22-22 रन का योगदान दिया।