मांजरेकर ने कहा, T20 विश्व कप में रोहित-कोहली कर सकते हैं ओपनिंग, तीसरे नंबर पर इन्हें बताया दावेदार

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जाएगा। कोरोना के चलते भारत से इसकी मेजबानी छिन गई। फिलहाल अधिकतर टीमें टी20 मुकाबले खेल विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है। सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैच भी खेले जाएंगे। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी विश्व कप को लेकर बयान दिया है। मांजरेकर का मानना है कि विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। सूर्य कुमार यादव तीसरे नंबर पर खेलने के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली-रोहित ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के पांचवें मैच में पहली बार ओपनिंग करते हुए 94 रन जोड़े थे।


लोकेश राहुल और संजू सैमसन को लेकर ऐसा बोले मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोकेश राहुल को लेकर टीम इंडिया की क्या योजना है। निश्चित रूप से सूर्य कुमार जैसे किसी बल्लेबाज की टीम में जगह बनती है। मैंने आईपीएल में शायद ही कभी किसी को इतने प्रभावशाली तरीके से बल्लेबाजी करते देखा हो। नंबर तीन पर वे अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री के पार भेज देते हैं। श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के बारे में मांजरेकर ने कहा कि मैं संजू सैमसन के बजाय निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को देखना पसंद करूंगा।


अजय जडेजा की नजर में शॉ की जगह इन्हें मिलना चाहिए ओपनिंग का मौका

श्रीलंका में पृथ्वी शॉ को शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने भी पृथ्वी के प्रदर्शन की सराहना की है, लेकिन उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को उनके ऊपर चुना। उन्होंने कहा कि चयन में धवन की ज्यादा भूमिका नहीं होगी और चयनकर्ता यह निर्णय लेंगे।

जडेजा ने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को लेकर भी अपनी राय रखी। जडेजा ने कहा कि आप उन्हें तभी मौका देना पसंद करते हैं, जब आप उन पर विश्वास जताते हैं। यदि शुरुआती 2-3 मैचों में उनका प्रदर्शन खराब भी रहता है, तब भी आप उन्हें खिलाएं। अन्यथा आप चयन नहीं कर रहे हैं, आप केवल लोगों को रिजेक्ट कर रहे हैं। सकारिया राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे और उन्होंने काफी प्रभावित किया था।