यहां जानें-सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और नासिर हुसैन की नजर में कौन है टेस्ट में 21वीं सदी का नं.1 कप्तान

इंग्लैंड के साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है। हालांकि टेस्ट में बरसात का अत्यधिक दखल होने से ड्रॉ की संभावना बढ़ गई है। फिर भी फैंस भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के प्रदर्शन पर टकटकी लगाए हुए हैं। इन दिनों तकनीक के अत्यधिक विकसित होने और विशेषज्ञों की सक्रिय रूप से भागीदारी के कारण खेल का बहुत बारीकी से अध्ययन किया जाता है। ऐसे में फैंस भी पूरे मैच का लाइव मजा लेने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।

आज भी स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर ब्रेक के दौरान कुछ रोचक सवाल पूछे गए, जैसे क्या विराट कोहली 21वीं सदी के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तान हैं? क्या विराट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ से भी बेहतरीन हैं? इन सवालों का जवाब दिया अपने जमाने के तीन दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और नासिर हुसैन ने।

सबसे पहले लक्ष्मण ने कहा कि मैं इन चारों में स्मिथ को सबसे बेहतरीन कप्तान मानता हूं। वे 22 साल की उम्र में कप्तान बने। तब उनकी टीम में जगह भी पक्की नहीं थी। ऐसे में टीम को संभालना और उसे आगे ले जाना बहुत बड़ी बात है। वॉ, मार्क टेलर के, पोंटिंग, वॉ के और कोहली, एमएस धोनी के डिप्टी थे। इन तीनों को पता था कि वे कप्तान बनने वाले हैं। उन्हें जरूरी चीजें सीखने-समझने का पूरा वक्त मिला।

नासिर ने भी स्मिथ को ही बेस्ट कप्तान माना। उन्होंने कहा कि जब स्मिथ कप्तान बने तब दक्षिण अफ्रीका कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा था। इसके अलावा टीम हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग वाले प्रकरण से भी नहीं उबरी थी। हालांकि नासिर ने कोहली की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने टीम इंडिया का एटीट्यूड बदल दिया है।

गावस्कर, लक्ष्मण और हुसैन से अलग मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि वॉ और स्मिथ में से किसी एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन अगर चुनना है तो मैं इन दोनों में से कंगारू कप्तान के साथ जाऊंगा। वॉ महानतम हैं। उल्लेखनीय है कि स्मिथ ने सर्वाधिक 109 टेस्ट में कप्तानी की है। इनमें से अफ्रीका को 53 में जीत मिली। वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 41, कोहली की कप्तानी में भारत ने 60 में से 36 और पोंटिंग की कप्तानी में कंगारुओं ने 77 में से 48 टेस्ट जीते।