भारत के खिलाफ सीरीज पर मंडराया खतरा! श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर हुए कोरोना पॉजिटिव

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी। हालांकि इससे पहले आई इस खबर से सीरीज के आयोजन पर खतरा मंडरा गया है। दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच जिम्बाब्वे टीम के पूर्व ओपनर ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि फ्लावर का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

एसएलसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हल्के लक्षणों के बाद जब फ्लावर का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, तो उन्हें सकारात्मक पाया गया। संक्रमित होने के तुरंत बाद फ्लावर को टीम के बाकी सदस्यों यानी खिलाड़ियों और कोचों से अलग कर दिया गया, जो इंग्लैंड से लौटने के बाद क्वारंटीन में हैं। पिछले दिनों श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेली थी। सीरीज के बाद इंग्लैंड के भी सात सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं।

शनाका को मिली श्रीलंकाई टीम की कमान

ऑलराउंडर दासुन शनाका का भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का कप्तान बनना तय है। फिलहाल कुशल परेरा कप्तान हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने शनाका को टीम की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है जो अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले पहले खिलाड़ी थे। 29 वर्षीय शनाका आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। वे पिछले चार वर्षों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले छठे खिलाड़ी हैं। दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा ने 2018 के शुरू से लेकर श्रीलंका की कमान संभाली है। शनाका ने 6 टेस्ट, 28 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं।


ये श्रीलंकाई देंगे भारतीय टीम को चुनौती

श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय-डिसिल्वा (उप-कप्तान), कौशल जैनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसानका, चरिथ असालनका, वैनिडु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लकशन, इशान जयारत्ने, दुशमंथा चमीरा, इसुरु उडाना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लकशन संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीम जयविकरमा, अशेन बंडारा, लहिरु उडारा, मिनोद भनुका, लहिरु कुरा, कसुन रजिथा, राजपक्षा।