डबलिन (मेलाहिडे)। दक्षिण अफ्रीका ने फॉर्म में वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर करा दी। पहला वनडे धुल गया था, जबकि दूसरे में आयरलैंड ने जीत दर्ज की थी। शुक्रवार को खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 70 रन से आसान जीत हासिल की। अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मेहमान टीम चार विकेट पर 346 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। दोनों ओपनर जानेमन मलान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शतक जमाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की। मलान 169 गेंदों पर 16 चौकों व छह छक्कों की मदद से 177 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉक ने 91 गेंदों पर 11 चौकों व पांच छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। रेसी वान डर डुसेन ने 30 रन का योगदान दिया। जोश लिटिल को दो और क्रेग यंग व सिमि सिंह को 1-1 विकेट मिला।
आयरलैंड के सिमि सिंह ने जमाया शतक
जवाब में आयरलैंड की टीम
47.1 ओवर में 276 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की पारी का आकर्षण सिमि सिंह
का शतक रहा। सिमि 91 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 100 रन पर नाबाद लौटे।
वे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। कर्टिस कैम्फर ने 54 गेंदों
पर 54 रन जुटाए। हैरी टेक्टर ने 29 रन का योगदान दिया। कप्तान व ओपनर एंडी
बालबिर्नी सात रन ही बना सके। तबरेज शम्सी व एंडले फेहलुक्वायो ने 3-3,
केशव महाराज ने 2, एनरिक नोर्त्जे व लिजाड विलियम्स ने 1-1 विकेट लिया।
जानेमन मलान मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुने गए।
पहला वनडे : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 155 रन से हराया
हरारे। बांग्लादेश
ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को तीन मैच की सीरीज के
पहले वनडे में 155 रन से रौंद दिया। टॉस हारने के बाद बांग्लादेश ने पहले
बल्लेबाजी कर नौ विकेट पर 276 रन बनाए। विकेटकीपर व ओपनर लिटन दास ने शतक
ठोका। उन्होंने 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 102 रन बनाए। वे मैन ऑफ द
मैच रहे। आतिफ हुसैन ने 45 और मेहदी हसन मिराज ने 26 रन का योगदान दिया।
ल्यूक
जोंगवे ने तीन, रिचर्ड नगारवा व ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में 121 रन पर ही सिमट गई। विकेटकीपर
रेगिस चकाब्वा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। कप्तान ब्रेंडन टेलर 24 व डियोन
मायर्स 18 रन पर आउट हुए। इन तीन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में
नहीं पहुंचा। शाकिब अल हसन ने पांच और तस्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन व
शोरिफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया।